‘इस्लाम के खिलाफ है फिल्मों में काम’, कहकर जायरा वसीम ने छोड़ा बॉलीवुड, सकते में फिल्मी दुनिया
बॉलीवुड में काम करना हर किसी को नहीं पसंद खासकर लड़कियों के लिए यहां पर काम करना बहुत मुश्किल काम होता है. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से सितारों ने असफल होने के कारण फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है लेकिन क्या आपने सुना है कि सफलता पाने के बात भी किसी एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ने की बात की हो ? यहां हम उसी के बारे में बताएंगे. इस्लाम के खिलाफ है एक्टिंग करना ऐसा कुछ कहकर जायरा वसीम ने छोड़ा बॉलीवुड, उनके इस ऐलान से बॉलीवुड हिल सा गया.
कहकर जायरा वसीम ने छोड़ा बॉलीवुड
साल 2016 में आई फिल्म दंगल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस जायरा वसीम को अब बॉलीवुड ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कराने के बारे में सोचा तो वे ही इंडस्ट्री छोड़ने की बात करने लगी. जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने की बात लिखी है. जायरा का ये पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही बॉलीवुड को चाहने वालों में सनसनी फैल गई. कम समय में जायरा को आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिला और ये अपने आप में बहुत बड़ी बात रही है. जायरा ने लिखा, ‘पांच साल पहले मैंने जो फैसला किया था उसने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी. मैंने बॉलीवुड में कदम रखा तो इसने मेरे लिए बेशुमार शोहरत के दरवाजे खोले. मैं पब्लिक अटेंशन पाने लगी और मुझे एक रोल मॉडल की तरह देखा जाने लगा लेकिन ये वो नहीं था जो मैं चाहती थी. अब मुजे इंडस्ट्री में आए 5 साल हो गए और मैं ये कबूल करना चाहती हूं कि मैं अपनी पहचान और काम से खुश नहीं हूं. लंबे समय से काम करते हुए मुझे ये एहसास हुआ कि मैं कुछ बनने के लिए जूझ रही हूं.’
View this post on Instagram
जायरा ने इसके आगे लिखा, ‘इस फील्ड में मुझे बेहद प्यार, लोगों का साथ और तारीफ मिली लेकिन अज्ञानवश मैं राह से भटक गई थी. यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है. मेरे मजहब के साथ मेरे रिश्तों का खतरा बढ़ रहा है. मुझे एहसास हो रहा है कि मैं यहां फरफेक्टली फिट होती हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. मैं आज ऑफिशियली ऐलान करती हूं कि मैं इस फील्ड से खुद को दूर करती हूं.’
फिल्म दंगल में किया था धमाल
आपको बता दें कि 18 की उम्र में जायरा वसीम ने फिल्म दंगल से अपने करियर की शुरुआत की और इनको इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. जायरा ने फिल्म पहलवान गीता फोगाट का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था. साल 2017 में जायरा लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान के साथ काम किया था. इस फिल्म के लिए भी जायरा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक अवॉर्ड मिला था. अब जल्द ही वे प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ फिल्म द स्काई इज़ पिंक में नजर आएंगी. ऐसा बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री में ये जायरा की आखिरी फिल्म होगी.