नहीं रही यशराज चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा, 74 की उम्र में दुनिया को अलविदा
हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं रही। रिपोर्ट की मानें तो आज सुबह गुरुवार को ही मुंबई में उनका निधन हुआ। बता दे पामेला चोपड़ा ने अपने करियर में अपने पति यश चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के लिए काफी काम किया है। उन्होंने बतौर लेखक और डिजाइन के तौर पर भी अपनी एक पहचान बनाई थी। बता दे यश राज चोपड़ा के निधन के 13 साल बाद पामेला चोपड़ा भी अब इस दुनिया को अलविदा कह गई। उनकी उम्र 74 वर्ष थी।
लीलावती अस्पताल में भर्ती थी पमेला चोपड़ा
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पामेला चोपड़ा पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थी जहां पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लगातार इलाज के बावजूद पामेला चोपड़ा की तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रहा था।
उन्होंने गुरुवार सुबह को आखिरी सांस लीपामेला यश राज के ऑफिशियल पेज पर उनके निधन की जानकारी सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि, “पामेला चोपड़ा का अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे मुंबई में हो चुका है।”
View this post on Instagram
बता दें पामेला चोपड़ा को आखरी बार उन्हें यशराज की डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में देखा गया था। इस दौरान उन्होंने अपने पति यशराज चोपड़ा के जीवन में आने वाले संघर्ष के बारे में बातचीत की थी। इसके अलावा पामेला चोपड़ा के बारे में भी डॉक्यूमेंट्री में कई खुलासे हुए थे।
वहीं यश और पामेला चोपड़ा की बहू यानी कि रानी मुखर्जी ने अपनी सास के बारे में बात करते हुए कहा था कि, “यश चोपड़ा की फिल्मों में जिस खूबसूरती से महिलाओं को दिखाया गया है, उसका जिम्मा पैम आंटी को ही जाता है, क्योंकि यश चोपड़ा को इसकी प्रेरणा उन्हें वहीं से मिलती थी।”
पामेला ने इन फिल्मों में किया काम
बता दें, पामेला चोपड़ा और यश राज चोपड़ा की शादी 1970 में हुई थी। इन दोनों की यह एक अरेंज मैरिज थी जिसके बाद उनके घर दो बेटों का जन्म हुआ जिनका नाम आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा है। गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है जिनकी शादी पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से हुई है।
वही उदय चोपड़ा एक जाने-माने अभिनेता हैं जिन्होंने ‘मोहब्बतें’, ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘धूम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह एक फिल्म निर्माता के रूप में भी जाने जाते हैं। बता दें पामेला चोपड़ा ने यशराज फिल्म के लिए कई गाने भी गाए हैं.।
इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘कभी कभी’ की कहानी भी लिखी है। उन्होंने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। वहीं 1993 की फिल्म ‘आईना’ का निर्माण भी उन्होंने ही किया था। इसके अलावा वह ‘कभी कभी’ (1976) से लेकर ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ (2002) जैसी फिल्मों में गाने भी गा चुकी है।