दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस प्रकार जीवन में हाथों की रेखाएं हमारे भविष्य को दर्शाती हैं उसी प्रकार हमारे शरीर पर मौजूद तिल भी हमारे जीवन के बारे में बहुत कुछ बताते हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शरीर के इन अंगों पर तिल है तो आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है इसकी जानकारी बताने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं शरीर के अंगो पर मौजूद तिलो के बारे में:-
नाक पर तिल का होना:-
यदि किसी व्यक्ति की नाक के बीचो-बीच तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति मन का बहुत साफ होता है और यह मजाकिया स्वभाव का भी होता है शास्त्रों के अनुसार नाक पर तिल वाले व्यक्ति किसी के प्रति बुराई नहीं रखते हैं यह अपने जीवन में सफलता आसानी से प्राप्त कर लेते हैं अगर यह तिल किसी महिला के नाक पर हो तो ऐसी महिलाएं एक सफल ग्रहणी होने के अतिरिक्त घर के बाहर के कामों में भी उच्च स्थान प्राप्त करती हैं।
पीठ पर तिल का होना:-
अगर किसी मनुष्य की पीठ पर तिल है तो यह बहुत ही शुभ माना गया है ऐसे व्यक्ति बहुत ही प्रेमी स्वभाव के होते हैं यह अपने आसपास के व्यक्तियों का बहुत ख्याल रखते हैं ऐसे लोग दूसरों को हमेशा प्रसन्न और खुश रखने वाले होते हैं इसके साथ ही खुद भी बहुत ही हंसमुख और प्रसन्नचित्त स्वभाव के होते हैं।
होठों के निचले हिस्से पर तिल:-
अगर किसी मनुष्य के होठों के निचले भाग पर तिल होता है तो ऐसे लोग बहुत ही प्रभावशाली होते हैं ऐसे व्यक्तियों को अपने कार्य में सफलता बहुत ही शीघ्र और सरलता से प्राप्त होती है और स्त्रियों में जिनके होंठों के नीचे तिल होता है वह अन्य महिलाओं के मुकाबले सजना-संवरना बहुत ज्यादा पसंद करती हैं और इनको स्वर्ण आभूषण बहुत ही पसंद होता है पुरुष के होठों के नीचे तिल है तो ऐसे पुरुष को जल्दी सफलता प्राप्त होती है।
माथे पर तिल:-
जिस किसी भी व्यक्ति के माथे या ललाट के मध्य भाग में तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति प्रेमी स्वभाव के होते हैं जिस किसी भी व्यक्ति के दाहिनी ललाट पर तिल होता है वह किसी विषय में अत्यंत निपुण होते हैं बाईं तरफ ललाट पर तिल वाला व्यक्ति फिजूलखर्ची स्वभाव के होते हैं।