अध्यात्म

पीपल के पेड़ की करें शनिवार को इस विधि से पूजा, जाग जाएगी सोई किस्मत, क्लेश हो जाएंगे खत्म

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भारतीय संस्कृति में पुराण, पूजा पाठ का विशेष महत्व माना जाता है, शास्त्रों में पीपल की पूजा करने के बहुत से चमत्कारिक फायदे माने बताए गए हैं, ऐसा बताया जाता है कि पीपल के पेड़ पर बहुत से देवी-देवताओं का वास रहता है, अगर पीपल की पेड़ की पूजा की जाए तो इससे देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है, अगर आप किसी विशेष दिन पर पीपल की पूजा करते हैं तो इससे आपको घरेलू समस्याओं, आर्थिक परेशानियों और मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है, शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना बहुत ही शुभ माना गया है, अगर आप विधि विधान पूर्वक शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं तो इससे शनिदेव के साथ-साथ कई देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और आपको कई तरह से फायदे प्राप्त होते हैं।

पीपल के पेड़ की करें इस विधि से पूजा

हम आपको पीपल के पेड़ की सही पूजा विधि के बारे में बताने वाले हैं, अगर आप इस विधि से पीपल के पेड़ की पूजा करेंगे तो इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे और आपकी मनोकामनाएं पूरी होगी, आप शनिवार के दिन सुबह के समय उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाए और इसके पश्चात आप शनिदेव की विधि विधान पूर्वक पूजा कीजिए, इसके बाद आप पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं, इतना करने के बाद आप पीपल के पेड़ से कुछ पत्तों को तोड़कर गंगाजल से इसको धो लीजिए, और अपने साथ लेकर आ जाए, अब पानी में हल्दी डालकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लीजिए और अपने दाएं हाथ की अनामिका उंगली से इस घोल को लेकर पीपल के पत्ते पर “ह्रीं” लिख दीजिए, इसके पश्चात आप पूजा स्थल पर पीपल के पेड़ के पत्तों को रखकर पूजा कीजिए।

अगर आप इस तरह से पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं तो इससे आपकी अधूरी मनोकामनाएं बहुत ही शीघ्र पूरी होंगी, ऐसा माना जाता है कि इस प्रकार से पीपल के पत्ते की पूजा करने से इष्ट देव प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर होती है।

धन की समस्या दूर करने के लिए पीपल के पत्ते का उपाय

अगर आप चाहते हैं कि धन से जुड़ी हुई सभी परेशानियां आपके जीवन से दूर हो तो आप पीपल के पत्ते की पूजा करने के पश्चात इस पत्ते को आप अपने पर्स या फिर धन रखने की तिजोरी में रख सकते हैं, आप कुछ सप्ताह तक लगातार इसी प्रकार कार्य करते रहे और हर सप्ताह जब पीपल का पत्ता सूख जाए तो आप इसको बदल दें, ऐसा करने से आपको धन से जुड़ी हुई समस्याओं से शीघ्र ही छुटकारा मिलेगा।

वैसे देखा जाए तो मनुष्य के जीवन में समय के साथ-साथ बहुत सी परिस्थितियां आती जाती रहती है, कभी व्यक्ति का जीवन सुखी पूर्वक व्यतीत होता है तो कभी परेशानियां उत्पन्न होती है, परंतु कठिन समय में आप कुछ सरल से उपाय अपनाकर अपनी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं, उपरोक्त शनिवार को पीपल के पेड़ के उपाय बताए गए हैं, अगर आप यह कार्य कर लेते हैं तो इससे आपको अपने भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा और घर परिवार की सुख शांति हमेशा बनी रहेगी, इस उपाय को करने से शनिदेव की कृपा दृष्टि आप के ऊपर रहेगी, जिससे आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से व्यतीत कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button