अन्य

रोंगटे खड़े कर देने वाली ये हैं दुनिया की 6 सबसे खौफनाक फिल्में, कुछ फिल्में हुई बैन

हम सभी जानते हैं कि भूत-प्रेत नाम की चीजें सिर्फ हमारा वहम होता है लेकिन फिर भी कुछ हॉरर फिल्में देखकर हम सन्न जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो फिल्में हमारे ज़हन में धीरे-धीरे बसने लगती हैं. खौफनाक फिल्मों का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा हॉलीवुड में होता है इसलिए यहां सबसे ज्यादा एडवंचर्स या हॉरर फिल्में ही बनाई जाती हैं. बॉलीवुड में सबसे ज्यादा रोमांटिक फिल्मों को पसंद किया जाता है लेकिन अब यहां भी एडवंचर्स वाली फिल्में बनने लगी हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण कृष और आने वाली फिल्म 2.0 है जिसमें बॉलीवुड का भी पैसा लगा है. मगर रोंगटे खड़े कर देने वाली ये हैं दुनिया की 6 सबसे खौफनाक फिल्में, क्या आपने इन फिल्मों को देखा है ?

रोंगटे खड़े कर देने वाली ये हैं दुनिया की 6 सबसे खौफनाक फिल्में

आज भारतीय जनता भी हॉलीवुड की एडवंटर्स वाली फिल्मों को पसंद करने लगे हैं. वहां बनने वाली हर खौफनाक फिल्मों को देखकर दर्शकों के रोंगटे तो खड़े होते ही हैं बल्कि वे सहम भी जाते हैं. उनमें से एक फिल्म कुछ ऐसी थी कि उसे बैन कर दिया गया था.

1. स्कारफेस

इस लिस्ट में पहली फिल्म स्कारफेस का आता है और आपको बता दें कि ये फिल्म क्राइम पर आधारित थी. इसके बहुत ही ज्यादा खौफनाक सीन दर्शकों को हिला डाला था. इस फिल्म को आज भी जो पहली बार देख लेता है वो आज भी सिहर सा जाता है.

2. आई स्पिट ऑन योर ग्रेव

इस फिल्म में एक लड़की के जीवन पर आधारित कहानी दिखाई गई. जिसका चार लोग बेरहमी से रेप कर देते हैं और जिसके बाद उस लड़की की हत्या कर देते हैं. आपको बता देते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों की रातों की नींद उड़ गई थी.

3. बॉटल रॉयल

साल 2009 में आई फिल्म बॉटल रॉयल जापान के लोकप्रिय कलाकार द्वारा बनाई गई थी लेकिन ये इतनी खौफनाक फिल्म थी जिसमें खून बहुत ज्यादा दिखाया गया आम लोग बहुत डरे थे. जिसके बाद जापान की सरकार ने इसे बैन कर दिया था.

4. द टेक्सास चेनसॉ मासकेयर

हॉलीवुड की फिल्म द टेक्सास चैनसा मास केयर बहुत ज्यादा भयानक फिल्म थी. इसमें पांच दोस्तों की कहानी दिखाई गई जिसमें  एक खतरनाक हत्यारा लोगों को मारने के लिए इधरउधर भटकता है. आपको बता दें कि इस फिल्म को साल 1974 में रिलीज किया गया था लेकिन ये इतनी भयानक फिल्म थी इसलिए इसे बैन कर दिया था.

5. ब्रोक बैक माउंटेन

हॉलीवुड में इस खौफनाक फिल्म में दो आदमियों के बीच के रिश्ते और आपत्तिजनक सीन दिखाए गये हैं. जिसके बाद इस फिल्म को जल्द ही बैन कर दिया गया था, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें दिखाए गए सीन सही नहीं थे लेकिन जब तक ये फिल्में थिएटर में लगी रहीं इसने दुनिया में भारी भरकम कमाई की.

6. द लास्ट टेंपटेशन ऑफ क्रिस्ट

हॉलीवुड की इस फिल्म में क्रिश्चियनिटी को लेकर बहुत ही आपत्तिजनक सीन फिल्माए गए हैं. इसको देखकर लोगों ने फिल्म का भारी विरोध किया गया था. आपको बता दें कि इस फिल्म को हॉलीवुड इंडस्ट्री की खौफनाक फिल्मों में शामिल किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button