बॉलीवुड

विश्व कैंसर दिवस : कैंसर से डरी नहीं लड़ी है ये 9 एक्ट्रेस, सोनाली-महिमा से मुमताज तक ने दी मात

दुनियाभर में 4 फरवरी का दिन विश्व कैंसर दिवस के रुप में मनाया जाता है. कैंसर एक बेहद गंभीर बीमारी है. इसका इलाज कई स्थियों में बहुत मुश्किल हो जाता है. कैंसर जैसी बीमारी से जंग जीतने का अर्थ एक नया जीवन पाना होता है.

बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आए है. कई स्टार्स की इससे मौत हो गई तो कई सेलेब्स ने कैंसर को मात दी और अपने जीवन को पहले जैसा बना लिया. आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर हम आपको 9 ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने कैंसर से जंग जीती है.

सोनाली बेंद्रे

90 के दशक की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में मेटास्टैटिक कैंसर हुआ था. इस बीमारी ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया था लेकिन उन्होंने हिम्मत से काम लिया था. उन्होंने इसका एलाज अमेरिका में कराया था. साल 2018 में ही सोनाली ने कैंसर से जंग जीत ली थी.

महिमा चौधरी

90 के दशक की एक और मशहूर एवं खूबसूरत अदाकारा महिमा चौधरी भी कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं. उन्हें स्तन कैंसर हो गया था. साल 2022 में अभिनेत्री ने इस गंभीर बीमारी को हरा दिया था.

हमसा नंदिनी

हमसा नंदिनी दहीं भारीय सिनेमा की अभिनेत्री हैं. साल 2021 में इस अभिनेत्री को इनवेसिव कार्सिनोम या ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. वे अभी कैंसर को पूर्णतः मात नहीं दे पाई है. हालांकि उनकी तबीयत में काफी सुधर है. जल्द ही उन्हें इस बीमारी से निजात मिल चुकी हैं. वे काम पर भी लौट चुकी हैं.

किरण खेर

किरण खेर हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. साथ ही वे भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद भी हैं. 2021 में किराना खेर को मल्टीपल मायलोमा डिटेक्ट हुआ था. बता दें कि यह ब्लड कैंसर का एक प्रकार है. हालांकि किरण खेर ने इस बीमारी को मात दे दी थी. वे पूर्णतः स्वस्थ है.

नफीसा अली

nafisa ali cancer

अभिनेत्री नफीसा अली को तीसरे स्टेज का पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर हुआ था. हालांकि 66 साल की यह अभिनेत्री अब स्वस्थ है. बता दें कि नफीसा अली ने बॉलीवुड में ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. 90 के दशक में वे काफी लोकप्रिय थीं. मनीषा को साल 2012 में ओवेरियल कैंसर डायग्नोज हुआ था. अमेरिका में कई महीनों के इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार आया था. उन्होंने भी कैंसर से जंग जीत ली थी.

लीजा रे

50 वर्षीय बॉलीवुड अदाकारा लीजा रे को साल 2009 में ब्लड कैंसर हुआ था. हालांकि इलाज कराने के आबाद अभिनेत्री ने इस बीमारी से निजात पा ली थी.

बारबरा मोरी

अभिनेत्री बारबरा मोरी को 2007 में ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था. हालांकि वे भी इस जानलेवा बेमारी को शिकस्त देने में कामयाब रही थी. गौरतलब है कि बारबरा ने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘काइट’ में काम किया था.

मुमताज

मुमताज हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री हैं. बॉलीवुड में उन्होंने 60 और 70 के दशक में धूम मचाई थी. इस अदाकारा को साल 2022 में कैंसर हुआ था. हालांकि 75 साल की मुमताज ने 6 कीमोथेरेपी सेशन और 35 रेडिएशन ट्रीटमेंट्स के बाद कैंसर से जंग जीत ली थी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button