जॉब से निकाला तो ‘शोले’ फिल्म की स्टाइल में कूदने की धमकी देने लगी महिला, Video वायरल
आप लोगो को ‘शोले’ फिल्म का वो सीन याद हैं जिसमे वीरू शाराब पीकर पानी की टंकी पर चढ़ जाता हैं और फिर वहां से कूदने की धमकी देने लगता हैं. फिल्म में वीरू ऐसा इसलिए करता हैं क्योंकि बसंती की मौसी उसका शादी का प्रस्ताव ठुकरा देती हैं. ये एक ऐसा फ़िल्मी सीन था जो हमेशा हमारी यादों में बसा रहेगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलाने जा रहे हैं जिसने इसी सीन से प्रेरणा लेकर कुछ ऐसा करा कि हर कोई हैरान रह गया. दरअसल गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करने वाली महिला अपने बॉस को उस समय बिल्डिंग से कूदने की धमकी देने लगी जब उसने महिला को जॉब से निकाल दिया. ये महिला पांच मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई. फिर वहां से कूद के मर जाने की धमकी भी देने लगी. महिला के ऑफिस के साथियों ने उसे बहुत समझाया लेकिन वो थी कि नीचे उतरने को तैयार ही नहीं थी. अंत में कंपनी के मालिक को पुलिस तक बुलाना पड़ गया.
जब पुलिस मौके पर पहुंची तब भी महिला छत के कार्नर पर खड़ी थी. पुलिस जैसे ही उसके पास जाने लगी महिला ने उन्हें दूर रहने को कहा, वो बोली यदि पास आए तो मैं कूद कर अपनी जान दे दूँगी. महिला की जिद थी कि उसे नौकरी से ना निकाला जाए. ऐसे में कंपनी के ही एक व्यक्ति ने बड़ी मुश्किल से महिला से बातचित कर उसे मनाया. हालाँकि महिला नीचे उतरने को तभी राजी हुई जब उस व्यक्ति ने महिला को जॉब पर दुबारा रखने का वादा किया. गुरुग्राम के सेक्टर 18 के पुलिस स्टेशन के एसएसओ विवेक कुंडू के अनुसार महिला और कंपनी दोनों में से किसी ने भी बाद में इस मामले को लेकर कोई मामला लिखित में दर्ज नहीं कराया. दोनों ने आपसी सहमती से मामला सुलझा लिया.
कंपनी का कहना हैं कि महिला को तीन महीने के प्रोबेशन (ट्रायल) पीरियड आर रखा गया था. लेकिन इन तीन महीनो में उसका परफॉरमेंस बहुत खराब था. इस वजह से उन्होंने उसे नौकरी से निकाल दिया. हालाँकि ये खबर सुनते ही महिला अपना आपा खो बैठी और सारी गलती कंपनी के ऊपर डाल दी. फिर महिला ने छत पर खड़े होकर वहां से कूदने का ड्रामा किया. उधर महिला की जान की फिक्र करते हुए कंपनी को भी झुकना पड़ा और उन्होंने महिला को फिर से नौकरी पर रख लिया.
उधर सोशल मीडिया पर इस घटना का विडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. खासकर कई लोगो को ये ड्रामा देख शोले फिल्म के टंकी वाले सीन की याद आ गई. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग मजाक करते हुए कह रहे हैं कि यदि आपको कंपनी वाले जॉब से निकालते हैं तो अपनी नौकरी बचाने के लिए ये आईडिया अच्छा हैं. इस पर यूजर ने कहा कि भाई ये आईडिया तो सिर्फ महिलाओं के केस में ही काम करेगा. पुरुषों के लिए कोई ग्यारंटी नहीं हैं. खैर हमारी सलाह तो यही होगी कि आप इस तरह का कोई भी ड्रामा ना करे. बरहाल इस विडियो को यहाँ देख ले.
देखे विडियो
#Gurugram Woman threatens to jump off roof after company sacks her pic.twitter.com/WLY8BgAdfc
— Newsd (@GetNewsd) May 28, 2019