#ट्रेंडिंगजरा हटकेदिलचस्पबॉलीवुड

अमिताभ बच्चन की नातिन हीरोइन क्यों नहीं बनी? मां श्वेता ने बताया बॉलीवुड का काला सच

बच्चन परिवार का बॉलीवुड में बड़ा नाम है। इस परिवार का लगभग हर मेंबर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। फिर वह अमिताभ-जया हो या उनके बेटे-बहू अभिषेक- ऐश्वर्या। लेकिन इस परिवार में एक मेंबर ऐसा भी है जो दिखने में बेहद सुंदर है, लेकिन फिर भी उसने फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है। हम यहाँ बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा नवेली की। नव्या अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा बच्चन की बेटी है। नव्या दिखने में बहुत हसीन है। उसका परिवार भी फिल्मों में एक्टिव है। लेकिन इसके बावजूद नव्या ने अभी तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया। इतना ही नहीं वह आगे भी कभी फिल्मों में हीरोइन नहीं बनेगी। लेकिन ऐसा क्यों है? आखिर वह क्या वजह है जो नव्या बॉलीवुड में नहीं आई? वजह कुछ ऐसी है जो आप सोच भी नहीं सकते।

 

नव्या के बॉलीवुड में न आने की वजह जानने से पहले चलिए अमिताभ की नातिन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जान लेते हैं। नव्या अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और बिजनेस मैन निखिल नंदा की बेटी है। वह 25 साल की हैं।  वह बेहद खूबसूरत भी है

 

अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो नव्या ने बाकी स्टार किड्स की तरह बॉलीवुड में कदम नहीं रखा? उन्होंने शोबिज की दुनिया से अलग दूसरा रास्ता क्यों चुना? इसकी वजह जान आपको जोरदार  झटका लग सकता है। दरअसल वह नव्या की माँ श्वेता थी जिसके नव्या को बॉलीवुड का हिस्सा नहीं नहीं बनने दिया। उन्होंने बेटी को हीरोइन बनने की परमीशन नहीं दी। लेकिन श्वेता ने ऐसा क्यों किया? जबकि उसके मम्मी पापा और भाई भाभी सभी फिल्मों में हैं। फिर उन्होंने खुद की बेटी को हीरोइन बनने की  परमीशन क्यों नहीं दी? इस बात का खुलासा श्वेता ने करण जोहर के शो कॉफी विद करण में किया था। इस शो में श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ आई थी।

 

यहाँ श्वेता ने बताया था कि नव्या के बॉलीवुड में ना आने की वजह उनका निजी  स्वार्थ है। उन्होंने बताया कि मैं इंस्टाग्राम पर हूं और मैं अपने भाई को फॉलो करती हूं. मैं जानती हूं कि उसे कितनी नफरत मिलती है. यहाँ श्वेता का इशारा अभिषेक को मिलने वाली ट्रोलिंग पर था। श्वेता ने बताया कि आप एक अभिनेता के रूप में अभिषेक को पसंद करते हैं या नहीं ये आपका निजी मामला है लेकिन एक बहन के रूप में जब कोई उसे बुरा भला कहता है तोये मुझे परेशान करता है। मुझे ये चीज इतनी परेशान करती थी कि मेरी रातों की नींद हराम हो गई थी। इसलिए मैं निर्णय लिया कि अब मेरे परिवार से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं जाएगा। इसके अलावा मुझे ये भी नहीं पता कि नव्या का टैलेंट क्या है। वह एक फिल्मी घराने से आती है सिर्फ इसलिए उसे भी हीरोइन बन जाना चाहिए, इस चीज में कोई लॉजिक नहीं है।

 

आपको बता दें कि नव्या एक बिजनेस वुमेन हैं। वह प्रोजेक्ट नवेली की फाउन्डर हैं। इसके अलावा नव्या आरा हेल्थ की को-फाउन्डर भी है। यह एक women-centric health tech company है। उन्होंने न्यूयॉर्क की Fordham University से  Digital Technology & UX Design में अपना graduation किया है।  इतना ही नहीं नव्या अपने पापा का बिजनेस संभालने में भी मदद करती है।

 

इंटरव्यू के दौरान नव्या नवेली ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं एक्टिंग में बिल्कुल भी अच्छी नहीं हूं। मुझे लगता है कि आपको वह नहीं करना चाहिए, जिसमें आप ठीक नहीं हैं। आपको वह करना चाहिए, जिसके लिए आप सौ प्रतिशत पैशनेट हैं। फिल्में वह जगह नहीं है, जिसके लिए मैं पैशनेट हूं। मुझे लगता है कि मैं वह कर रही हूं, जो मुझे पसंद है। मैं एक्टिंग में बिल्कुल अच्छी नहीं हूं। मुझे लगता है कि मैं किसी और फील्ड में अच्छी हूं। मुझे लगता है कि मैं वही कर रही हूं, जिसमें मैं अच्छी हूं।

 

तो अब आप जान चुके हैं कि आखिर क्यों अमिताभ की नातिन फिल्मों से दूर रहती है। वैसे आपको उनके फिल्म में न आने की वजह कैसी लगी? हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button