किरण खेर को देख संजय दत्त के पिता ने की थी भविष्यवाणी, सालों बाद हुई सच साबित
किरण खेर ने हिंदी सिनेमा में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. किरण खेर बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. हाल ही में अभिनेत्री 70 साल की हो गई हैं. किरण खेर का जन्म 14 जून 1952 को पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में हुआ था. बता दें कि वे एक सिख परिवार से संबंधित थीं.
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि किरण के अभिनेत्री बनने में दिग्गज और दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त का बड़ा हाथ है. दरअसल सुनील दत्त की कही गई एक बात ने किरण खेर को अभिनेत्री बना दिया था. किरण से जुड़ा एक खुलासा खुद सुनील दत्त ने किया था. आइए आपको बताते है किरण खेर और सुनील दत्त साहब से जुड़ा एक किस्सा.
सुनील दत्त ने एक बार बताया था कि जब उन्होंने किरण खेर की तस्वीर देखी थी तो उन्होंने यह कहा था कि किरण कुछ न कुछ जरूर करेंगी. उन्होंने यह भी कहा था कि इस लड़की को फिल्मों में आना चाहिए. बता दें कि सुनील दत्त ने यह बात अपनी पत्नी और अभिनेत्री नरगिस के सामने कही थी.
किरण खेर एक बार टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में आईं थी तब उन्हें वो वीडियो दिखाया गया था जिसमें सुनील दत्त साहब उन्हें लेर भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे थे. सुनील दत्त ने किरण के लिए कहा था कि, ”तुम्हें याद होगा कि पहली बार मैं जब तुम्हें मुंबई लाया था मैंने और मेरी धर्मपत्नी ने तुम्हारी फोटोग्राफ्स देखी थी. उस वक्त हम एक फिल्म बना रहे थे तो मैंने सोचा कि ये लड़की जरूर कुछ न कुछ बनेगी”.
सुनील दत्त ने आगे कहा था कि, ”क्यों न इसे फिल्म में लाया जाए और मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस चीज की है कि आकर तुमने मेहनत की. हारी नहीं तुम क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत मेहनत करनी पड़ती है. मैं बधाई देता हूं कि तुमने जिस मेहनत से, जिस लगन से फिल्मी दुनिया में आकर अपना मुकाम बनाया है”.
नहीं बन पाई थी फिल्म…
वहीं किरण खेर ने शो पर कहा था कि सुनील दत्त जो फिल्म बना रहे थे अंततः वो नहीं बन पाई थी. किरण ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा था कि कुछ आर्थिक दिक्कतें हो गई थीं जिनकी वजह से फिल्म कभी बन नहीं पाई थी.
पंजाबी सिनेमा से किरण ने किया था डेब्यू…
किरण खेर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा से नहीं बल्कि पंजाबी सिनेमा से की थी. उन्होंने पंजाबी सिनेमा में अपने कदम फील ‘असर प्यार दा’ से की थी. यह फिल्म साल 1973 में प्रदर्शित हुई थी. बाद में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और वे अपने फिल्मी करियर के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित की गई.
सांसद भी है किरण खेर…
किरण किरण ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया है. फिलहाल वे भारतीय जनता पार्टी की ओर से चंडीगढ़ से सांसद हैं. लंबे समय से वे राजनीति से जुड़ी हुई हैं.