अध्यात्म

जानिए शनि देव के दंड से बचने के लिए क्या करें? और कैसे मिलेगी इनकी कृपा

अगर शनिदेव की बुरी दृष्टि किसी व्यक्ति पर पड़ जाए तो उस व्यक्ति के जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, व्यक्ति चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, उसको अपने कामकाज में कामयाबी नहीं मिलती है, उसके जीवन में बुरा समय आरंभ हो जाता है, इस संसार में ऐसे बहुत से लोग हैं जो शनिदेव की पीड़ा से काफी परेशान है, ऐसी स्थिति में इन लोगों की जिंदगी काफी कठिन रहती है और जीवन में बहुत से कष्ट झेलने पड़ते हैं, धार्मिक मान्यता अनुसार जो लोग गलत काम करते हैं उनके ऊपर हमेशा शनिदेव की बुरी दृष्टि बनी रहती है और कर्मों के अनुसार ही शनिदेव कठोर दंड देते हैं, अगर आप चाहते हैं कि शनिदेव की कृपा दृष्टि आपके ऊपर हमेशा बनी रहे तो इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, आज हम आपको शनि देव की कृपा पाने के लिए कौन से कार्य करें और इनके दंड से बचने के लिए क्या करना चाहिए? इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

शनि कृपा के लिए करें यह कार्य

  • अगर आप प्रत्येक शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिलते हैं।
  • जो लोग नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, विशेष रूप से अगर आप शनिवार के दिन दोनों टाइम यानी सुबह और शाम पाठ करते हैं तो इससे शनिदेव आपको परेशान नहीं करेंगे।
  • अगर आप शनिवार को प्रातः काल में पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करते हैं तो इससे शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
  • आप शनिवार के दिन शनि देव से जुड़ी हुई चीजें जैसे काली उड़द, तिल, काले कपड़े आदि का दान करें, आप इस दिन जरूरतमंद लोगों की सहायता कीजिए, इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे।

इन कामों को करने से बचें

  • आप शनिवार के दिन चांदी के आभूषण किसी को भी भूल कर उपहार में मत दीजिए क्योंकि इसकी वजह से आपको धन हानि का सामना करना पड़ता है, इतना ही नहीं बल्कि इससे आपके ऊपर कर्जा बढ़ेगा।
  • आप भूल कर भी शनिवार के दिन तांबे के बर्तनों का दान ना करें, क्योंकि इसकी वजह से व्यापार में घाटा होता है।
  • आप शनिवार के दिन सफेद मोती खरीद कर किसी को भी उपहार में ना दें अन्यथा इसकी वजह से मशीनों से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती है।
  • शनिवार को चमेली का इत्र नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इससे शारीरिक रोग उभरते हैं और ना ही चमेली का इत्र उपहार में दें।

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार शनिदेव को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका बताया गया है, इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है, अगर आप सावधानियां बरतते हैं तो इससे शनिदेव की कृपा दृष्टि आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी, और शनिदेव आपको कभी भी परेशान नहीं करेंगे, उपरोक्त कुछ कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है, अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो इससे शनि देव के प्रकोप से बच सकते हैं, शनि देव को एकमात्र ऐसा देवता कहा गया है जो किसी भी व्यक्ति की बिगड़ी तकदीर को बना सकते हैं और यदि यह किसी से क्रोधित हो जाए तो व्यक्ति का भाग्य बिगाड़ भी सकते है, इसलिए शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए आप इन सभी बातों का ध्यान रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button