जुगाड़ Video: बंदे ने 1 बाइक पर बैठाए 7 लोग, देखकर जनता बोली- बाइक खुद आत्महत्या कर लेगी..
जुगाड़ के मामले में हम भारतीय हमेशा ही आगे रहते हैं। लेकिन कई बार ये जुगाड़ आपको महंगी भी पड़ सकती है। खासकर तब जब आपकी जान को इस जुगाड़ से खतरा हो। आज हम आपको भारत के एक ऐसे जुगाड़ू मिडिल क्लास शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिसने अपनी बाइक पर दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 7 लोगों को बैठा लिया। आमतौर पर लोग अपनी बाइक पर चालान के डर से 3 लोगों को भी नहीं बैठाते हैं। लेकिन इस बंदे ने तो 7 लोगों को बाइक पर बैठा सबको हैरान कर दिया।
जब शख्स ने एक बाइक पर बैठाए 7 लोग
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का बाइक पर 7 लोगों को सेट करने का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सड़क किनारे खड़ा है। उसके साथ दो महिलाएं और चार बच्चे है। वह एक-एक कर सभी को अपनी बाइक पर अच्छे से सेट कर लेता है। इसके बाद वह इन सभी को लेकर सड़क पर बड़े आराम से चले भी जाता है।
सुरक्षा से करोगे खिलवाड़,
खुलेंगे यमलोक के द्वार.Unfortunately such scenes are common in India. pic.twitter.com/IP20NtH5mZ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) June 17, 2022
इस मजेदार वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प कैप्शन लिखा जो इस प्रकार है – सुरक्षा से करोगे खिलवाड़, खुलेंगे यमलोक के द्वार। दुर्भाग्यवश भारत में ऐसे नजारें बड़े आम हैं।
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बड़े ही मजेदार रिएक्शन दिए। एक शख्स ने लिखा ‘इतना सब झेलने के बाद गाड़ी खुद आत्महत्या कर लेगी।’ फिर दूसरे ने कहा ‘ऐसे लोगों को देखकर ही रतन टाटा ने नैनो लॉन्च की थी।’ फिर एक कमेंट आता है कि ‘इन लोगों की वजह से ही सड़क पर हादसे होते हैं। ये अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं।’
जब तक यातायात सुविधा (पब्लिक ट्रांसपोर्ट) सुगम नहीं होगी सर तब तक यह देखने को मिलेगा हर गांव पर, क्योंकि लोकल ट्रांसपोर्ट के किराया कुछ ज्यादा होता हैं_
यह सच है कि यह वीडियो में उपरोक्त दंपति सुरक्षित नहीं जिसे आपने साझा किया है— Pradeep (@Iam_Pra_Deep) June 17, 2022
मजबूरी है साहब क्या करें वैसे भी इस गरीबी भरी जिंदगी में यमलोक ही सही स्वर्ग लोक तो आप लोगों के लिए हैं
— Soorykant Banjare Banjare (@SoorykantBanja1) June 17, 2022
सर इनको ही देख कर रतन टाटा जी ने नेनो कार लॉंच की थी 😅
— Aish Agrawal (@agrawal_aish) June 17, 2022
इस बंदे को छोटा मोटा गोल्ड मेडल तो मिलना ही चाहिए भले ही लकड़ी का ही क्यों न हो 😀😀
— Ahem cashews (@AhemCashews) June 17, 2022
वैसे इस जुगाड़ पर आपकी क्या राय है?