World Cup: भारत की एक जीत से दूर हुई ये 3 प्रमुख चिंताएं, तो कोहली ने कहा- ‘ड्रीम वार्मअप मैच’
वर्ल्ड कप शुरु होने से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दूसरे वार्मअप मैच में बांग्लादेश को जबरदस्त मात दी है, जिससे कई तरह की चिंताएं दूर हो गई। वार्मअप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मात खाने के बाद भारतीय टीम की चौ-तरफा आलोचना होने लगी थी, जिसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बांग्लादेश को 95 रनों से मात दी। इतना ही नहीं, बांग्लादेश के खिलाफ धोनी और केएल राहुल ने शतक लगाया, जिससे खराब मध्यक्रम की चिंता से भारत मुक्त हो गया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को खेले गए वार्मअप मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 359 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 49.3 ओवर में 264 रन पर ही समेट दिया। भारतीय टीम ने अपने इस प्रदर्शन से साफ कर दिया कि वर्ल्ड की बेस्ट टीम तो उनके पास ही है और इस बार खिताब तो भारत के नाम ही होगा। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही, जिससे सबकी चिंताएं दूर हो गई।
1. मैच का रुख बदल सकता है मध्यक्रम
भारतीय टीम के बारे में कहा जाता है कि यदि विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन में से कोई एक बड़ी पारी न खेले तो मैच जीतना मुश्किल हो जाता है, लेकिन वार्मअप मैच से यह साबित हो गया कि मिडिल क्रम कमजोर नहीं है, बल्कि अपने दम पर मैच का रुख बदल सकता है। भारत ने इस मैच में 102 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद धोनी और राहुल ने मैच को संभाला। धोनी और राहुल ने 164 रन की साझेदारी करके यह साबित कर दिया कि मैच मिडिल क्रम भी जीता सकता है। धोनी और राहुल के इस प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद हो गया।
2. नंबर 4 की समस्या हुई समाप्त
लंबे समय से वर्ल्ड कप टीम में भारत की तरफ से नंबर चार पर कौन बैटिंग करेगा, इस पर चर्चा होती रही, लेकिन अब यह मसला पूरी तरह से खत्म हो गया। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में केएल राहुल नंबर चार पर बैटिंग करने आए और उन्होंने शानदार शतक जड़ा, जिससे नंबर चार की समस्या तो समाप्त हो गई। मैच के बाद विराट कोहली ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मैच ड्रीम वार्मअप मैच रहा।
3. फॉर्म में लौटे कुलदीप यादव
कुलदीप यादव भारत के बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन खराब रहा, जिसकी वजह से उन्हें कोलकाता के प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली थी। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने कुलदीप पर भरोसा जताया और उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया। इस मैच में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जिसके उनका फॉर्म वापस आ गया और भारत की चिंता दूर हो गई। मतलब साफ है कि भारतीय क्रिकेट टीम का न सिर्फ आत्मविश्वास इस मैच से वापस आया, बल्कि तीन प्रमुख समस्याएं भी दूर हो गई।