क्रिकेट

वो बच्चा जिसने टीम इंडिया में धोनी जैसे धुरंधर की जगह ले ली, जानिए कौन है वो?

भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक धुरंधर आए और गए. जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने कप्तानी की जिनकी मिसालें आज भी लोग देते हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने बहुत सारे मैच जीते हैं और महेंद्र सिंह धोनी उन्हीं कप्तानों में से एक हैं. धोनी के बाद जिसने कप्तानी की कमान संभाली वो हैं विराट कोहली, जो धोनी को अपना आदर्श भी मानते हैं, लेकिन कुछ लोग उनक काबीलियत पर शक करते हैं. वो बच्चा जिसने टीम इंडिया में धोनी जैसे धुरंधर की जगह ले ली, उसने अपनी जिंदगी में बहुत से त्याग किये फिर जाकर वो इस जगह है जो दूसरे खिलाड़ियों के लिए सपना जैसा है. मगर विराट की आलोचनाएं करने वालों की भी कमी नहीं है.

करीब 8 से 10 पहले जब दिनेश कार्तिक, रैना, पार्थिव पटेल के साथ-साथ कई नए खिलाड़ी आए जो भारतीय टीम में नए आए और अच्छा भी खेलने लगे. लोगों ने तो कार्तिक में भारतीय टीम के विकेटकीपर की झलक देख लिया था. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी दिल्ली के मैदानों पर क्रिकेट की बुलंदी पर चढ़ रहा था, उस लड़के का नाम है विराट कोहली, जिसने कम समय में बहुत सफलता हासिल की. विराट आज भारतीय टीम में कप्तान हैं, अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया और खुद धोनी को भी इस बात की खुशी है कि उनका उत्तराधिकारी इतना काबिल है. कुछ लोगों को भगवान अलग से बनाते हैं जिन्हें गॉडगिफ्टेड कहा जाता है उनके अंदर कुछ ना कुछ अलग जरूर होता है जिससे उन्हें सफलता मिलती है.

विराट भी उनमें से एक हैं वे हर वो चीज या आदत को जिंदगी से निकाल देते हैं जो उनके लक्ष्य के बीच आती है लेकिन इस बार के इंग्लैंड दौरे में हार के बाद लोगों ने विराट को टीम से निकालने की भी बात कह डाली, आखिर विराट ने ऐसा किया क्या जो हालात उन्हें यहां ले आया. उस इंसान ने खुद को बदल डाला, वो कहते हैं ना कुछ बड़ा हासिल करने के लिए रिस्क तो लेना ही पड़ता है और खुद को लोहे की तरह तपाना पड़़ता है तभी तो वो बेहतरन सोना बनता है. कोहली के पिता के निधन के बाद बिना कोई परवाह किये खेल के मैदान में पहुंच गए. ऐसे बेमिसाल खिलाड़ी बहुत ही मुश्किल से होते हैं. हैरानी होती है कुछ लोग ऐसे में भी कहते है कि कोहली कप्तानी के लायक नहीं है, उनसे हमारा सवाल है कि उन्हें चाहिए क्या ? कोहल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जबरदस्त फील्डर और ईंट का जबाब पत्थर से देने वाला एकमात्र खिलाड़ी है

5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में जन्मा भारत का ये धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखता है और इन्होंने बहुत ही कम उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया. विराट के पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल लॉयर थे और इनकी मां सरोज कोहली एक हाउसवाइफ हैं. विराट के एक बड़े भाई और एक बड़़ी बहन भी हैं. विराट जब 3 साल के थे तब से उन्होंने बैट उठा लिया था और उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनका क्रिकेट में इंट्रेस्ट बढ़ता गया. विराट ने 11 दिसंबर, 2017 को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी कर ली थी. विराट कई फिटनेस ब्रांड्स के अंबेसडर हैं और आज के यूथ उनकी फिटनेस से एंस्पायर्ड हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button