विक्की के साथ उड़ी अफेयर की अफवाहों पर बोलीं कटरीना, ‘मेरा किसी के साथ रोमांटिक रिश्ता नहीं’
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों दो चीज़ों की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसमें पहली उनकी अपकमिंग फिल्म भारत है, तो दूसरी उनका रिलेशनशिप है। जी हां, कटरीना कैफ का नाम इन दिनों सलमान खान नहीं, बल्कि विक्की कौशल के साथ जोड़ा जा रहा है, जिस पर उन्होंने खुद सारी तस्वीरें साफ कर दी है। कटरीना कैफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल संग लिंक अप की खबरों पर बड़ा बयान दिया और खुद के रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में भी बताया। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
कटरीना कैफ का नाम इन दिनों विक्की कौशल के साथ जुड़ रहा है। इतना ही नहीं, इस बात को हवा करण जौहर के चैट शो से मिली, जब कटरीना ने विक्की कौशल को लेकर प्यारी प्यारी बातें की, तो लोगों को लगा कि दोनों के बीच कुछ न कुछ ज़रूर चल रहा है। करण जौहर के चैट शो के बाद से ही कटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर की भी खबरें उड़ने लगी, जिस पर अब उन्होंने खुद ही सफाई दी, जिसके बाद यह मामला पूरी तरह से शांत हो जाएगा।
किसी के साथ कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं- कटरीना कैफ
विक्की कौशल के साथ लिंक अप की खबरों पर बात करते हुए कटरीना कैफ ने कहा कि इस समय मेरा किसी के साथ भी कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है, लिहाजा मैं सिंगल हूं। हालांकि, कुछ समय पहले कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड में कई अच्छे लड़के हैं, जिन्हें वे डेट कर सकती हैं, जिसके बाद से ही विक्की कौशल के साथ उनका नाम जुड़ने लगा। कटरीना कैफ ने यह पूरी तरह से साफ कर दिया कि वे फिलहाल किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं।
जल्दी ही मुझे मेरा मिस्टर राइट मिल जाएगा- कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने इंटरव्यू में आगे कहा कि मुझे लोग मैसेज करते हैं, जिसमें वे मुझे डिनर पर चलने के लिए भी पूछते हैं, लेकिन मैं मना कर देती हूं, क्योंकि मुझे जल्द ही मेरा मिस्टर राइट मिल जाएगा। कटरीना ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं, जो काफी दिलचस्प हैं, उनमें से ही कोई मेरा मिस्टर राइट होगा, लेकिन अभी कौन है, ये पता नहीं। मतलब साफ है कि कटरीना कैफ को अब अपने मिस्टर राइट का इंतजार है, लेकिन वो कब मिलेगा, ये उन्हें भी नहीं पता।
जल्द ही अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी कटरीना कैफ
कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उनकी अपकमिंग फिल्म भारत पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसके बाद वे अक्षय कुमार के साथ शूटिंग करेंगी। दरअसल, कटरीना कैफ अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में दिखाई देंगी, जोकि अगले साल तक आएगी। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं, ऐसे में यह फिल्म 2020 तक सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। बता दें कि कटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी लंबे समय के बाद पर्दे पर कमबैक करेगी।