अध्यात्म

VIDEO: यहाँ लोगों से मिलने हर 41 साल में आते है भगवान हनुमान !!!

आज के युग में भगवान का अस्तित्व है, इस बात झुठलाया नहीं जा सकता है.भारत के हिन्दू धर्म ग्रंथों में 7 ऐसे महामानवों के बारे में बताया गया है जो अमर है और अभी भी इस धरती पर है, हनुमान जी भी उनमे से एक है. कुछ समय से कहा जा रहा है कि इस दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां पर रहने वाले लोगों से हनुमान जी हर 41 साल बाद मिलने आते है और कुछ समय उनके साथ रहते है.

कहा जाता है कि श्री लंका के जंगलो में एक ऐसा काबिला रहता है.जो पूरी तरह से बाहरी दुनिया से कटा हुआ है.इस काबिले के लोगों को किसी और से कोई मतलब नहीं है.इनका खान-पान पहनावा बाकि लोगों से बिलकुल ही अलग है. इनको मातंग आदिवासी कहा जाता है.सेतु एशिया के मुताबिक हनुमान जी हर 41 साल बाद इनसे मिलने आते है.

कहा जाता है कि आखरी बार 27 मई 2014 हनुमानजी ने इन आदिवासी के साथ अंतिम दिन‍ बिताया था और अब इन आदिवासियों का दावा है अब 2055 में हनुमानजी एक बार फिर उनसे मिलने आयेगे.सेतु संगठन की माने तो आदिवासी समूह को मातंग लोगों के नाम से पुकारा जाता है.

वीडियो में देखिये आखिर कौन सी है ये जगह जहां के लोगों से मिलने खुद आते है हनुमान जी…

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button