वास्तु शास्त्र: किराए के घर में पाना चाहते हैं सुख-समृद्धि तो करें यह आसान उपाय, मिलेगा लाभ
मनुष्य का यही सपना होता है कि उसका अपना घर हो, परंतु घर का सपना हर किसी का पूरा नहीं होता है, अधिकतर जो लोग महानगरों में रहते हैं वह किराए के मकान में अपना जीवन व्यतीत करते हैं, बड़े शहरों के अंदर जमीन और मकान की कीमत इतनी अधिक होती है तो कि हर कोई व्यक्ति इसको खरीद नहीं सकता है, लोग नौकरी करने के लिए अक्सर शहरों में आते हैं और वहां पर किराए का मकान लेकर रहते हैं, अगर आप भी किराए के मकान में सुख-समृद्धि और लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप वास्तु के कुछ नियमों का पालन कर सकते हैं।
यदि आपके घर के अंदर किसी भी प्रकार का वास्तु दोष नहीं होगा तो आपको अपने कामकाज में सफलता प्राप्त होगी और आपका मन हमेशा खुश भी रहेगा, आप अपने घर का वास्तु दोष दूर करके हर क्षेत्र में तरक्की हासिल कर सकते हैं, क्योंकि वास्तु दोष ही हमारी तरक्की के मार्ग में बाधा बनती है, आज हम आपको किराए के मकान में वास्तु संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन पर अगर आप अमल करेंगे तो आपको फायदा मिलेगा।
किराए के मकान से संबंधित वास्तु नियम
- अगर आप किराए का मकान ले रहे हैं तो उसके वास्तु का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बिना सोचे समझे ही किराए का मकान लेकर उसमें रहना शुरू कर देते हैं, परंतु यह वास्तु की दृष्टि से ठीक नहीं माना जाता है, यदि उस घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष होगा तो इसके कारण आपके जीवन पर प्रभाव पड़ता है।
- आप अपने घर में ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व कोने में पूजा स्थल बनायें क्योंकि यह दिशा देवताओं की मानी गई है, इस दिशा में देवता वास करते हैं, इसके अलावा आप इस जगह को साफ सुथरा रखें, आप इस दिशा में ऐसी कोई भी चीज ना रखें जिससे रुकावट उत्पन्न हो, यह दिशा कुबेर देवता की दिशा भी होती है।
- अगर आप किसी किराए के मकान में रहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि घर का कोई भी भारी सामान आप दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें, यदि आपके पास ऐसा कोई व्यर्थ का समान है जिसको आप इस्तेमाल में नहीं लाते हैं या फिर ऐसी कोई वस्तु है जिसका प्रयोग आप बहुत कम करते हैं तो आप उस सामान या वस्तु को भी इस दिशा में रखें।
- अगर आप घर में सो रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बेड पर सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए और आपके पैर उत्तर दिशा की तरफ होने चाहिए, क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने की सही दिशा व्यक्ति के जीवन पर काफी गहरा प्रभाव डालती है, आप दक्षिण दिशा की तरफ अपने पैर करके भूल कर भी ना सोए क्योंकि इसकी वजह से आपके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इससे मानसिक तनाव बना रहता है और बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो अगर व्यक्ति किराए के मकान में वास्तु के नियमों को ध्यान में रखकर रहता है तो इससे उसके जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं इतना ही नहीं बल्कि व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलता है, व्यक्ति अपने कामकाज, नौकरी, कारोबार में लगातार सफलता हासिल करता है, उपरोक्त कुछ किराए के मकान से जुड़े हुए वास्तु नियम बताए गए हैं, अगर आप सुख और लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इन नियमों का पालन जरूर करें।