अध्यात्म

Vastu Tips: धन प्राप्ति हेतु वास्तु के इन नियमों का करें पालन, धन से संबंधित चिंताएं होंगी कम

मनुष्य की जीवन की सबसे बड़ी परेशानी पैसा है, व्यक्ति दिन-रात अधिक से अधिक धन कमाने के लिए हर संभव कोशिश करता है, परंतु इतनी कोशिश करने के बावजूद भी धन की प्राप्ति नहीं हो पाती है, यदि आपके जीवन में भी धन से जुड़ी हुई परेशानियां चल रही है तो आप वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन कर सकते हैं। दरअसल, वास्तु शास्त्र में जीवन की बहुत सी समस्याओं को दूर करने के तरीके बताए गए हैं, अगर आप वास्तु के नियम अपनाते हैं तो इससे आपके घर परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी, इतना ही नहीं बल्कि धन से जुड़ी हुई परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।

वास्तु के इन नियमों का करे पालन

  • अगर आप गुरुवार के दिन उत्तर दिशा में कमल का फूल रखते हैं तो इससे आपके धन में तेजी से वृद्धि होती है और धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी।
  • अगर आप रोजाना शाम के समय अपने घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में कपूर जलाते हैं तो इससे धन में वृद्धि होने की संभावना बढ़ती है।
  • अगर आप आर्थिक परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इसके लिए इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में ना बनाएं क्योंकि इसकी वजह से आर्थिक परेशानियां हमेशा के लिए घेरे रहती है, इसलिए जहां तक संभव हो आप मुख्य द्वार बनाने के लिए इस दिशा का चुनाव मत कीजिए।
  • अगर आप अपने घर परिवार में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना चाहते हैं और धन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में 7 की संख्या में क्रिस्टल रखें।

  • अगर आप अमावस्या के दिन घर की साफ-सफाई का नियम बना लेते हैं तो आपके घर का वातावरण सकारात्मक बनेगा।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने शयनकक्ष में पानी से भरा हुआ बर्तन ना रखें, क्योंकि इसकी वजह से आपके ऊपर कर्ज बढ़ता है और आप उधार में फंसे रहते हैं।
  • अगर आप अपने घर में धन संबंधित परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप उत्तर दिशा में पुष्य नक्षत्र में पूजा करवा कर कनकधारा यंत्र स्थापित कीजिए, इससे धन में बढ़ोतरी होती है।

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार रोजाना घर में पोंछा लगाते हुए आप पानी में थोड़ी सी हल्दी जरूर मिला लीजिए, इससे आपको फायदा मिलेगा।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपने घर के अंदर प्लास्टिक के फूल और पेड़-पौधे ना रखें, क्योंकि इसकी वजह से घर-परिवार में दरिद्रता बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तेजी से बढ़ने लगता है।
  • आप रात के समय भोजन करने के पश्चात अपनी रसोई घर के अंदर जुठे बर्तन ना रखें क्योंकि इसकी वजह से व्यापार में हानि का सामना करना पड़ता है, आप रात को ही सभी बर्तन साफ कर दीजिए और किचन को साफ-सुथरा रखें।
  • अगर आप दक्षिण दिशा की दीवार पर धन की तिजोरी रखते हैं तो इससे आपके धन में लगातार बढ़ोतरी होती है, जो व्यक्ति बिना सोचे-समझे किसी भी दिशा में तिजोरी रखते हैं तो उनकी आय में लगातार कमी आने लगती है, इसलिए आप इस चीज का ध्यान रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button