अध्यात्म
घर के मुख्य द्वार से आती है सुख-समृद्धि, इन नियमों का करें पालन, घर नहीं छोडेंगीं मां लक्ष्मी
हमारे घर का हर भाग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, विशेष रुप से घर का मुख्य द्वार हमारे जीवन की खुशियों से जुड़ा होता है, वास्तु शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो घर के मुख्य द्वार से ही सुख-समृद्धि का आगमन होता है, हमारे पूरे घर का महत्वपूर्ण हिस्सा मुख्य द्वार माना जाता है, इसी से हर प्रकार की ऊर्जा घर में प्रवेश करती है, इसी वजह से वास्तुशास्त्र में घर के मुख्य दरवाजे से जुड़े हुए कई नियमों के बारे में जानकारी बताई गई है, अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आप के ऊपर हमेशा बनी रहेगी और घर परिवार में धन, सुख-समृद्धि का आगमन होगा।
घर के मुख्य दरवाजे से जुड़े हुए नियम
- वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा बताया गया है कि घर का मुख्य दरवाजा उत्तर-उत्तर पूर्व या पश्चिम दिशा में होना चाहिए, इस दिशा में अगर घर का मुख्य द्वार है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक ही पंक्ति में 3 दरवाजे ना हो, क्योंकि इसकी वजह से आपके घर की सुख समृद्धि प्रभावित होती है, आप हमेशा अपने घर का मुख्य द्वार साफ सुथरा रखें, घर के मुख्य दरवाजे के पास गंदगी जमा ना होने दें।
- आप अपने घर के मुख्य दरवाजे को हमेशा आम के पत्ते और अशोक के पत्ते के तोरण से सजा कर रखिए।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब आप अपने घर का मुख्य दरवाजा खोलते हैं तो उसमें किसी भी प्रकार की आवाज उत्पन्न नहीं होनी चाहिए, आपका दरवाजा सरलता पूर्वक खुलना और बंद होना चाहिए, अगर दरवाजे से किसी प्रकार की आवाज आ रही है तो आप दरवाजों के पेच में तेल डाल सकते हैं ताकि इनसे किसी भी प्रकार की ध्वनि उत्पन्न ना हो, क्योंकि अगर दरवाजे से आवाज आती है तो इसकी वजह से धन प्राप्ति के मार्ग में रुकावट उत्पन्न होने लगती है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि दरवाजे के सामने आप किसी भी प्रकार की रुकावट डालने वाली चीजें ना रखें और घर के मुख्य दरवाजे के सामने का स्थान हमेशा खुला होना चाहिए, कई बार ऐसा होता है कि घर के आसपास पेड़-पौधे लगे होते हैं जिसकी छाया घर के ऊपर पड़ती है परंतु यह ठीक नहीं माना गया है, क्योंकि इसकी वजह से घर परिवार में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
- आप अपने घर के मुख्य दरवाजे के सामने एक तुलसी का पौधा लगा सकते हैं और घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाए ताकि घर के अंदर नकारात्मक उर्जा का प्रवेश ना हो।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के जितने भी दरवाजे हैं उन सबकी तुलना में आपके घर का मुख्य द्वार बड़ा होना चाहिए क्योंकि इसी दरवाजे से आपके घर परिवार में खुशियां आती है और इसी दरवाजे से सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
- अगर आप अपने घर का मुख्य दरवाजा बना रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमेशा दो पल्लो वाला ही दरवाजा बनवाएं क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर में धन की कमी नहीं रहती है और घर परिवार के मुखिया की आयु में वृद्धि होती है।