बॉलीवुड

कियारा के सामने वरुण ने की सिद्धार्थ की तारीफ़, बोले- वो अच्छे पति बनेंगे, बहुत समझदार इंसान है

हिंदी सिनेमा में लंबे समय से अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिश्ते की चर्चा चल रही है. साल 2021 में दोनों कलाकार फ़िल्म ‘शेरशाह’ में नजर आए थे. सिद्धार्थ ने इस फ़िल्म में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था तो वहीं कियारा उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के रोल में नजर आई थीं.

sidharth malhotra and kiara advani

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की फ़िल्म ‘शेरशाह’ अगस्त 2021 में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार कमाई की थी और दर्शकों का दिल जीत लिया था. जहां फ़िल्म में सिद्धार्थ और कियारा प्रेमी-प्रेमिका के रोल में थे तो वहीं असल जिंदगी में भी दोनों का यही रिश्ता है.

sidharth malhotra and kiara advani

कियारा और सिद्धार्थ लंबे समय से रिश्ते में चल रहे है. दोनों का प्यार जगजाहिर हो चुका है. हालांकि कुछ दिनों पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरे आई थी. कपल के ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया था लेकिन इसके बाद दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया. इसी बीच खबर आई कि सिद्धार्थ और कियारा का पैचअप हो गया है.

sidharth malhotra and kiara advani

ब्रेकअप की खबरों के बाद से लगातार कियारा और सिद्धार्थ साथ में दिखाई दिए है. बताया गया कि सिदार्थ और कियारा को दोबारा मिलवाने का काम किया है हिंदी सिनेमा के मशहूर फ़िल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने. गौरतलब है कि करण कियारा और सिद्धार्थ दोनों के ही बेहद करीब है. जब उन्हें दोनों के ब्रेकअप के बारे में पता चला तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने दोनों को वापस से मिलवा दिया.

sidharth malhotra and kiara advani

इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर बड़ी बात की है. उन्होंने सिद्धार्थ की शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि इन दिनों वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फ़िल्म ‘जुग जुग जीयो’ (JugJugg Jeeyo) सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है. फ़िल्म में अहम रोल में नीतू कपूर और अनिल कपूर भी है. फ़िल्म इस शुक्रवार को रिलीज हुई है.

varun dhawan

कियारा और वरुण सहित पूरी स्टारकास्ट ने फ़िल्म का जोर शोर से प्रमोशन किया है. हाल ही में कियारा और वरुण एक साक्षात्कार में शामिल हुए. जहां वरुण धवन ने सिद्धार्थ की शादी पर अपनी राय व्यक्त की. कियारा के सामने ही वरुण ने उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ को लेकर कहा कि, उन्हें लगता है कि सिद्धार्थ शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

varun dhawan and kiara advani

दरअसल वरुण से सवाल किया गया था कि, ”अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा में से सबसे पहले किसे ‘जुग जुग जीयो’ का आशीर्वाद मिलेगा? इस सवाल के जवाब में वरुण ने कहा कि, ”मुझे लगता है, दोनों ही अच्छे लड़के हैं. बहुत ही कमिटेड, ईमानदार और अच्छे व्यवहार के लड़के हैं. तो मैं दोनों को ही कहूंगा, लेकिन मैं कह सकता हूं कि दोनों ही शादी के लिए तैयार हैं”.

varun dhawan and kiara advani and sidharth malhotra

वरुण की बात सुनकर कियारा कहती है कि, ”लगता है वरुण को सब पता है”. इसके बाद वरुण से सवाल किया गया कि, ”सिद्धार्थ और अर्जुन में से कौन पहले शादी करेगा? वरुण सवाल का जवाब नहीं देना चाहते थे लेकिन उन्होंने कहा कि, ”मेरे को यहां से भी मार पिटनी है और उधर से भी मार पड़नी है.

मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिए या नहीं, लेकिन मैंने सिद्धार्थ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और मुझे लगता है कि वह बहुत ही समझदार इंसान है…और मुझे लगता है कि वह बहुत ही अच्छा पति होगा तो हां”.

varun dhawan and kiara advani and sidharth malhotra

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button