अमेरिका ने खत्म किया गर्भपात का अधिकार, हॉलीवुड से बॉलीवुड तक में विरोध, फैसले पर बवाल
अमेरिका की अदालत ने एक ऐसा फैसला लिया है जिससे कई लोग खफा है. न केवल आम लोग बल्कि वहां के बड़े-बड़े सितारों और यहां तक कि भारत में भी सेलेब्स ने अमेरिकी अदालत के एक हालिया फैसले का विरोध किया है. दरअसल शुक्रवार को अमेरिका की सर्वोच्च अदालत ने गर्भपात से जुड़े 50 साल पुराने फैसले को पलट दिया.
1973 के ‘रो बनाम वेड’ मामले को लेकर कोर्ट ने 24 जून को फैसला सुनाया. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने अब अमेरिका में गर्भपात की संवैधानिक सुरक्षा खत्म कर दी है. लेकिन कई सेलेब्स इसके पक्ष में नहीं है. न केवल अमेरिका बल्कि भारत में भी अभिनेत्रियों ने अमेरिकी अदालत के फैसले का विरोह किया है और इसे गलत बताया है.
भारतीय टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है. दिव्यांका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “महिलाओं को फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए. महिलाओं ने इस अधिकार को पाने के लिए कई सालों तक संघर्ष किया था. महिलाएं चाहे किसी भी जाति या राष्ट्र की हों, हम एक हैं और महिलाओं को फैसला लेने का अधिकार होना चाहिए”.
It’s happening on the other side of the world…I’m still affected. They fought hard for it years back not to lose it again!
Women from whichever ethnicity or nation, we are one and women should have a right to decide. #womenrightsarehumanrights https://t.co/hEtVQsVPfN— Divyanka T Dahiya (@Divyanka_T) June 25, 2022
वहीं इस फैसले पर दुनियाभर में लोकप्रिय पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने भी ऐतराज जताया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “मुझे बहुत डर लग रहा है कि हम अब भी यहीं हैं. कई दशकों तक लोगों ने मिहलाओं के अपने शरीर के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, लेकिन आज के फैसले ने हमसे वह छीन लिया है”.
I’m absolutely terrified that this is where we are – that after so many decades of people fighting for women’s rights to their own bodies, today’s decision has stripped us of that. https://t.co/mwK561oxxl
— Taylor Swift (@taylorswift13) June 24, 2022
इस मामले पर राजनीति की दुनिया से भी बयान आया है. इसे लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने सोशल मीडिया पर लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है और इसका खूब विरोध किया है. उन्होंने अपना एक नोट साझा किया है जिसमें ढेर सारी बातें लिखी हुई है.
My thoughts on the Supreme Court’s decision to overturn Roe v. Wade. pic.twitter.com/9ALSbapHDY
— Michelle Obama (@MichelleObama) June 24, 2022
अमेरिकी अभिनेत्री एलिसा मिलानो (Alyssa Milano) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”#RoeVsWade को पलटने के आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के घातक परिणाम होंगे, सबसे ज्यादा नुकसान रंग के लोगों को होगा जो पहले से ही हमारे देश में अनुपातहीन भेदभाव का सामना कर रहे हैं और एक गंभीर मातृ मृत्यु संकट से जूझ रहे हैं”.
Today’s Supreme Court ruling overturning #RoeVsWade will have deadly consequences, with the harm falling hardest on people of color who already face disproportionate discrimination in our country and grapple with a severe maternal mortality crisis.
— Alyssa Milano (@Alyssa_Milano) June 24, 2022
अमेरिकी अभिनेत्री पद्मा लक्ष्मी ने ट्वीट किया कि, ”लोग अभी भी गर्भपात करवाएंगे. ये प्रक्रियाएं सिर्फ इसलिए नहीं रुकेंगी क्योंकि रो वी वेड को उलट दिया गया है. यह केवल सुरक्षित, कानूनी गर्भपात को होने से रोकेगा”.
People will still get abortions.
These procedures won’t stop just because Roe v. Wade is overturned.
This will only prevent safe, legal abortions from taking place.
— Padma Lakshmi (@PadmaLakshmi) June 24, 2022
अभिनेत्री एरियाना डेबोस (Ariana DeBose) ने ट्वीट में लिखा कि, ”हाँ, कोई मुझे यह नहीं बता रहा है कि मैं अपने शरीर के साथ क्या कर सकती हूं और क्या नहीं. कोई मुझे यह नहीं बता रहा है कि इस मामले में मुझे किससे प्यार या शादी करनी है. अमेरिका…आप अपने जीवन की लड़ाई के लिए तैयार हैं”.
Yeah, ain’t NOBODY telling me what I can & can’t do with my body. Ain’t nobody telling me who I get to love or marry for that matter. America… you’re in for the fight of your life.
See y’all Sunday at @BCEFA #BroadwayBares Queens. We bout to set it on 🔥 pic.twitter.com/yvB8gNTeei
— Ariana DeBose (@ArianaDeBose) June 24, 2022
40 वर्षीय अभिनेत्री जेसिका बेल ने ट्वीट में लिखा कि, ”मैं गुस्से में हूं. आज जो हुआ वह महिलाओं के लिए न केवल एक घिनौना कदम है. अपने शरीर के लिए निर्णय लेने की हमारी क्षमता को कम करना…बल्कि यह खतरनाक भी है. आपने गर्भपात पर प्रतिबंध नहीं लगाया, आपने सुरक्षित गर्भपात पर प्रतिबंध लगा दिया”. #BansOffourBodies
I am enraged. What happened today is not only a disgusting step backward for women – undermining our ability to make decisions for our own bodies… but it’s also dangerous. You didn’t ban abortion, you banned access to SAFE abortion. #BansOffOurBodies
— Jessica Biel (@JessicaBiel) June 24, 2022