चंद रोज़ भी न हुए थे शादी के, और दुल्हन के साथ किसी ने किया ऐसा काण्ड जान कर रो देंगे आप
दोस्तों अगर किसी लड़की की नई शादी हुई है और शादी के बाद उसके साथ ऐसी घटना घट जाए जिसमें उसका सुहाग उजड़ गया हो तो इससे दुख की बड़ी बात और क्या हो सकती है आपको बता दें कि एक ऐसी ही घटना भीमताल शहरफाटक के डोल ग्राम सभा निवासी त्रिलोक सिंह फर्त्याल की पुत्री दीपिका उर्फ खुशी के हाथों की मेहंदी अभी उतरी भी नहीं थी कि उसके माथे का सिंदूर उजड़ गया था इस घटना की वजह से वहां के सभी लोग बहुत ही आश्चर्य जता रहे हैं आप इस खबर के बारे में जानकर अवश्य भावुक हो जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 27 अप्रैल को पिता त्रिलोक ने अपनी बेटी का कन्यादान करके सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया था परंतु उनको इस बात की क्या जानकारी थी कि ग्यारह दिन के बाद ही उनकी बेटी सुहागन रह पाएगी या नहीं, परिजनों के मुताबिक जगत सिंह इंटर करने के पश्चात 2012 में कुमाऊं रेजीमेंट में बतौर जवान भर्ती हुए थे वह वर्तमान में कश्मीर में तैनात थे विवाह तय होने के पश्चात 17 अप्रैल को एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे।
आपको बता दें कि 27 अप्रैल को शहर फाटक के डोलगांव में जगत सिंह की शादी दीपिका उर्फ खुशी से हुई थी लड़के के घरवालों में बेटे के विवाह से खीम सिंह के परिवार में खुशियों का वातावरण फैला हुआ था और गांव के सभी लोग जगत सिंह की नई नवेली दुल्हन को देखने के लिए घर पर पहुंचे हुए थे।
इस शादी के तीन दिन के बाद यह दोनों अल्मोड़ा के चितई मंदिर में गोल्ज्यू महाराज के दर्शन करने के लिए गए हुए थे उनके परिजनों ने इस बारे में यह जानकारी बताई कि जब यह दोनों अल्मोड़ा जा रहे थे तभी आरोपी गोपाल सिंह ने बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया और जगत सिंह को उसकी पत्नी के सामने नीचा दिखाने का प्रयत्न करने लगा था केवल ग्यारह दिन में ही परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई थी। जगत सिंह ने दुल्हन का सुहाग उजाड़ दिया
सुहाग उजड़ने के बाद गाँव के लोगों को पश्चात गांव के लोगों को दुल्हन के आने वाले भविष्य की चिंता सताने लगी है, मात्र 23 साल की आयु में ही दीपिका का सुहाग उजड़ जाने की वजह से वहां के लोगों ने यह कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में विधवा होने पर वह अपना जीवन कैसे व्यतीत कर पाएगी मृतक जगत सिंह के परिवार में माता पिता बड़ा भाई बहन और एक छोटा भाई है इसके पिता काश्तकार हैं बड़ा भाई हल्द्वानी मेडिकल स्टोर में कार्य करता है जब की बहन का विवाह हो चुका है और जो सबसे छोटा भाई है वह घर में खेती करता है।
आपको बता दें कि राजस्व पुलिस के मुताबिक आरोपी गोपाल सिंह छोटी-छोटी बातों पर लोगों से लड़ाई झगड़ा और बदतमीजी करता रहता था यहां के लोगों से बातचीत करने पर यह बात सामने आई है कि आरोपी पर धारी तहसील में किसी प्रकार का भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है यहां के प्रधानाचार्य एवं मजुली के ग्राम प्रधान त्रिलोचन शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है कि जगत सिंह बहुत ही व्यवहार कुशल व्यक्ति था जगत सिंह ने इंटर तक की शिक्षा पहाड़पानी के खीमराम इंटर कॉलेज से पूरा किया हुआ था 2 दिन पहले ही वह शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रधान के पास आया हुआ था।
नोट:- हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अवश्य पसंद आई होगी आप अपना सुझाव नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट करके दे सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।