अजनबी ने भरी मांग, किसी ने किया गाड़ी से पीछा, दर्दभरी रही ‘भाबीजी घर पर है’ की एक्ट्रेस की लाइफ
‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बेहद लोकप्रिय धारावाहिक है. साल 2015 में इसकी शुरुआत हुई थी और यह धारावाहिक घर-घर में लोकप्रिय हो चुका है. इस शो से अभिनेत्री सौम्या टंडन भी खूब लोकप्रिय हुई थीं. इस शो में काम करने के बाद वे ‘गोरी मैम’ के नाम से दर्शकों के बीच पहचान बनाने लगी थी.
‘भाबीजी घर पर हैं’ से बड़ी और ख़ास पहचान बना चुकी सौम्या ने सालों पहले यह शो छोड़ दिया था. वहीं साल 2020 से तो वे एक्टिंग से ही दूर है. लंबे समय से उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना रखी है. साल 2020 में उन्होंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो छोड़ दिया था. हालांकि उनकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है.
सौम्या को इस शो से ख़ास पहचान मिली थी. उन्हें हर कोई पहचानने लगा था. उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिलहाल अभिनत्री की चर्चा उनके एक साक्षात्कार को लेकर हो रही है. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने साथ हुई बुरी घटनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने अपनी आपबीती दुनिया को बताई है.
सौम्या टंडन का जन्म 3 नवंबर 1984 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था. वे कभी उज्जैन में भी रही थी. उज्जैन में रहने के दौरान उन्हें कई बुरे अनुभवों से गुजरना पड़ा था. इस दौरान किसी अजनबी ने उनकी मांग भर दी थी. किसी ने गाड़ी से उनका पीछा किया तो वे सड़क पर गिर गई थीं.
हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में सौम्या ने खुलासा किया कि, ”सर्दियों की बात हैं. एक दिन मैं रात में घर वापस आ रही थी तो एक लड़के ने बाइक रोककर मुझ पर सिंदूर मल दिया. एक और घटना घटी, जो कि स्कूल की थी. जब मैं स्कूल से साइकिल पर आ रही थी तो एक लड़के ने मुझे ओवरटेक किया, जिससे मैं गिर गई. मेरे सिर में चोट लगी और हड्डी में फ्रैक्चर हो गया”.
सौम्या ने आगे अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि, ”मैं दर्द से रोती-चीखती रहीं पर किसी ने भी मेरी मदद नहीं की. जब तक मैं उज्जैन में रहीं, मेरा पूरा समय खुद की सुरक्षा करने में लगा रहा. कभी सड़कों पर लोग मेरा पीछा करते तो कभी कुछ. कभी कट मारते तो कभी दीवारों पर उल्टी चीजें लिखते और चिट्ठियां फेंकते”.
2008 में की एक्टिंग करियर की शुरुआत
अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सौम्या ने साल 2008 में की थी. इस दौरान वे धारावाहिक ‘खुशी’ में नजर आई थी. बता दें कि यह एक अफगानी सीरियल था. सौम्या हिंदी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. वे बड़े पर्दे पर फिल्म ‘जब वी मेट’ में मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर की बहन के रोल में नजर आ चुकी हैं.
गोरे रंग के कारण रिजेक्ट भी हुईं सौम्य
अक्सर सेलेब्स अपने काले रंग और खराब शक्ल-सूरत के कारण रिजेक्ट होते है लेकिन सौम्या को तो रिजेक्शन अपनी गोरी रंगत के कारण झेलने पड़े. उनसे कहा जाता था कि वे इंडियन नहीं हैं और कुछ ज्यादा ही गोरी हैं.