ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सुपरस्टार, नंबर 2 वाले हैं सबके फेवरेट
भारतीय सिनेमा का कारोबार अब हॉलीवुड को टक्कर देने वाला बन गया है इसलिए तो यहां की फिल्में भी वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कारोबार करने लगी हैं. भारतीय सिनेमा में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी फिल्में हिट होनी ही हैं और दर्शक भी उनके नाम पर ही फिल्में देखने जाते हैं. ये एक्टर्स बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की शोभा को बढ़ाते हैं, इऩकी फिल्मों में के लिए इनके फैंस इंतजार करते हैं क्योंकि ये हैं भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार्स. इनके अभिनय को देखते हुए लोग इनके दीवाने हैं और इनकी फिल्में साल में एक या दो ही आती हैं जिसपर इनकी बहुत अच्छी फीस मिलती है और साथ ही ये फिल्म का प्रॉफिट भी लेते हैं. ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सुपरस्टार, आपका इऩमें से कौन फेवरेट है ?
ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सुपरस्टार
1. आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है इसका कारण ये है कि आमिर अपनी हर फिल्म में जी जान लगा देते हैं. वे फिल्मों में फीस नहीं लेते बल्कि पार्टनशिप करते हैं, फिल्म के प्रॉफिट का 35 से 40 प्रतिशत का हिस्सा लेते हैं. इनकी आने वाली फिल्म है ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, जिमसें उनका साथ पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. हाल ही में आई उनकी फिल्म दंगल ने भारत के अलावा चीन में धमाकेदार बिजनेस किया है.
2. सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की हर फिल्म 100 करो़ड़ क्लब में शामिल होती है. सलमान एक हिट की गारंटी हैं और हर फिल्म के लिए 80 करो़ड़ रुपये चार्ज करते हैं और इसके अलावा इनका अपना होम प्रोडक्शन SKF नाम से है और फिल्म का कुछ प्रतिशत भी लेते है. सलमान खान की हर फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है.
3. शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्में भले ही आजकल कोई ज्यादा ना चल रही हों लेकिन आज भी उनके चार्म के इंतजार में उनके फैंस उनकी फिल्में देखते हैं. शाहरुख खान अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और इसके अलावा उऩका रेड चिली एंटरटेनमेंट नाम का एक होम प्रोडक्शन है और अपनी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के कुछ प्रतिशत भाग भी वे फीस के तौर पर लेते हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हैं.
4. रजनीकांत
रजनीकांत साउथ के सुपरस्टार और अपने फैंस के लिए भगवान हैं और ये सच है कि चेन्नई में इनका मंदिर भी बना है. दुनिया भर के लोग इन्हें रजनीसर कहकर पुकारते हैं और बॉलीवुड में भी इऩ्होंने बहुत सी हिट फिल्मों में काम किया है. ये अपनी एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपये लेते हैं और ऐसी खबरे हैं कि इनकी आने वाली फिल्म 2.0 में ये फिल्म का बड़ा हिस्सा लेने वाले हैं.
5. अजित सिंह
साउथ के सुपरस्टार अजीत सिंह की अपनी फैन फॉलोविंग है और अपनी हर फिल्म के लिए 45 से 50 करोड़ रुपए लेते हैं क्योंकि इनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं होती ये उनकी फिल्मों का उसूल है और इनकी सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती है.