पॉपुलर सिंगर-राजनेता बाबुल सुप्रियो के सीने में अचानक दर्द, अस्पताल में भर्ती, जानिये हालत
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर गायक और पश्चिम बंगाल के राज्य के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, बाबुल सुप्रियो को सीने में दर्द हुआ जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। बता दे जैसे ही फैंस को यह खबर मालूम हुई तो हर कोई उनकी सलामती की दुआ करने लगा। रिपोर्ट की माने तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो का हालचाल जाना।
सिंगर की हेल्थ पर क्या बोले डॉक्टर?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रविवार रात बाबुल सुप्रियो को सीने में दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो उनकी एंजियोग्राफी की गई जिसमें माइनर कोरोनरी आर्टरी डिसीज सामने आई है। डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद ऑपरेशन की जरूरत नहीं होगी। वह दवा से भी ठीक हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
ऐसा रहा बाबुल सुप्रियो का करियर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बाबुल सुप्रियो 90 के दशक के पॉपुलर सिंगर रहे हैं। उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद राजनीति में कदम रखा जहां पर भी वे कामयाब रहे। उन्होंने पिछले साल वह बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।
वर्तमान में वह बंगाल सरकार में इंफॉर्मेशन एंड टूरिज्म मिनिस्टर है। बाबुल सुप्रियो के मुताबिक, जब हाई स्कूल के दिनों में थी तभी सिंगर बनना चाहते थे, हालांकि इस बीच उन्हें 20 साल की उम्र में बैंक में भी जॉब करना पड़ा। उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम किया इसके बाद उन्होंने गायकी की तरफ रुख किया जहां पर भी अपनी प्रतिभा से लोगों को दिल जीतने में कामयाब रहे।
14 भाषाओं में गए गाने
बता दें, बाबुल सुप्रियो ने अपने करियर में करीब 14 भाषाओं से भी अधिक गाने गाए हैं जिसमें बंगला, हिंदी, ओड़िया शामिल है। उनके गाए हुए गानों में ‘वो लड़की नहीं जिंदगी है मेरी..’, ‘हटा सावन की घटा’, ‘अंखियों ने रात क्या जादू किया’, ‘हमारी शादी में बचे हैं हफ्ते चार’, ‘हमने तुमको दिल यह दे दिया’, ‘दिल ने दिल को पुकारा’ जैसे कई जबरदस्त गाने गाए हैं।
बता दें, म्यूजिक इंडस्ट्री में आने से पहले तक उनका नाम सुप्रिय बराल था, लेकिन म्यूजिक इंडस्ट्री कदम रखते ही उन्होंने अपना नाम बदलकर बाबुल सुप्रियो कर लिया जिसके बाद वह दुनिया भर में पॉपुलर हुए। वह हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के बेहतरीन प्ले बैक सिंगर के रूप में जाने जाते हैं।