अध्यात्म

सावन का यह महीना आपकी बदल देगा किस्मत, करें यह उपाय, महादेव की कृपा से परेशानियां होंगी दूर

भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए सबसे उत्तम समय सावन का महीना माना जाता है, सावन के पवित्र महीने में लोग भगवान शिवजी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं ताकि भोलेनाथ की कृपा दृष्टि इनके ऊपर हमेशा बनी रहे और जीवन में जो भी परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं उन सभी से छुटकारा मिल जाए, इस वर्ष सावन का महीना 17 जुलाई से 15 अगस्त तक रहने वाला है, सावन का यह महीना बहुत ही उत्तम माना जाता है, अगर आप इस महीने में कुछ उपाय करते हैं तो इससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं, इन उपायों को करने से आपका भाग्य मजबूत होगा और आपको धन-संपत्ति की कोई कमी नहीं रहेगी।

अगर आप सावन के पवित्र महीने में इन उपायों को करते हैं तो इससे शुक्र और चंद्र दोनों ही मजबूत बनते हैं, जिससे आपको अपने जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है, इन उपायों को करने से महादेव के आशीर्वाद से धन संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त होगा।

सावन के महीने में करें यह उपाय, बदल जाएगी किस्मत

  • अगर आप चाहते हैं कि आपको अपने जीवन में धन संबंधित परेशानियों का सामना ना करना पड़े और आपके घर परिवार से दरिद्रता का नाश हो तो इसके लिए आप सावन के महीने में नियमित रूप से शिवलिंग पर जल की धारा अर्पित कीजिए, इसके साथ-साथ सुबह और शाम के समय भगवान शिव जी के दरिद्रता नाश मंत्र “ॐ दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय” का जाप करें और आप अपनी शक्ति के अनुसार कुछ ना कुछ दान अवश्य दीजिए।

  • अगर किसी के विवाह में देरी हो रही है तो इसके लिए सावन में रोजाना सुबह नहाने के पश्चात शिवजी को जल अर्पित कीजिए और अपनी उम्र के बराबर बेलपत्र शिवजी पर अर्पित कीजिए, इसके पश्चात “ओम नमः शिवाय” का जाप करें, अब आप दो मुखि या 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करके पूरे सावन के महीने तक सात्विक आहार ग्रहण कीजिए परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह उपाय आपको सावन के हर सोमवार को करना होगा, इससे जल्दी विवाह के योग बनते हैं।

  • अगर आप कर्ज में डूबे हुए हैं तो इसके लिए सावन के हर मंगलवार के दिन शिव मंदिर में जाइए और शिवलिंग पर शहद अर्पित कीजिए, इसके पश्चात आप शिवलिंग पर जल अर्पित करते हुए इस मंत्र “ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय” का जाप करें इससे आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
  • अगर आप अपनी किस्मत को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सावन के महीने में भगवान शिव जी के स्वरुप शिवलिंग पर जल बेलपत्र और सुगंध अर्पित कीजिए, इसके बाद आप शिव पुराण का पाठ करें और शिवलिंग स्पर्श कराकर रुद्राक्ष की माला को धारण कीजिए, आप इस दौरान भगवान शिव जी के प्रति अपनी संपूर्ण निष्ठा बनाए रखिए, इससे आपको लाभ प्राप्त होगा।

ऐसा बताया जाता है कि किसी भी उपाय को करने के लिए मन में श्रद्धा होनी चाहिए, अगर आप इन उपायों को आप अपने सच्चे मन से करते हैं तो इसका नतीजा आपको अवश्य प्राप्त होगा, भगवान शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना जाता है, आप सावन के महीने में इन उपायों को करके अपने जीवन की बहुत सी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं और आप अपने जीवन में ढेरों खुशियां प्राप्त करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button