अध्यात्म

यह रहस्यमई झरना पापी व्यक्तियों को छूता भी नहीं, इससे गिरने वाला पानी लगता है मोतियों के समान

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का हमारे लेख में स्वागत है दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारा भारत देश धार्मिक देशों में से एक माना जाता है यहां पर ऐसे बहुत से रहस्य छुपे हैं जिसका अनुमान अभी तक कोई भी नहीं लगा पाया है यहां तक कि वैज्ञानिक भी उसके आगे हार मान गए हैं हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से स्थान हैं जहां का रहस्य अभी तक रहस्य ही बना हुआ है अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी किसी को पता नहीं है परंतु फिर भी यह अपने अद्भुत रहस्य के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है आज हम आपको भारत में स्थित एक ऐसे स्थान के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो बहुत ही रहस्यमई है दरअसल यहां पर एक झरना है जो पापी लोगों को छूता भी नहीं है।

हम जिस झरने के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं वह झरना देवभूमि उत्तराखंड में स्थित है इसको बहुत ही रहस्यमई और पवित्र स्थान माना जाता है इस स्थान से लोगों की बहुत सी अस्थाये जुड़ी हुई है यहां पर बहुत से तीर्थस्थल मौजूद है इसके अतिरिक्त देव भूमि उत्तराखंड में कई बहुत ही खूबसूरत झरने हैं जिसके लिए यह जाना जाता है देवभूमि उत्तराखंड में मौजूद झरने पहाड़ी इलाकों के नीचे गिरते हुए हर पर्यटक के ऊपर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ते हैं यह प्रकृति की बहुत ही अद्भुत और अनदेखी खूबसूरती का एहसास दिलाते हैं इन्हीं झरनों में से एक झरना ऐसा है जो पापी लोगों से बिलकुल दूर रहता है।

दरअसल, यह झरना बद्रीनाथ से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वसुधारा झरना है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है इस पवित्र झरने में बहुत से रहस्य छुपे हुए हैं वसुधारा झरना करीब 400 फीट ऊंचाई से गिरता है अगर आप इसकी जलधारा को गिरते हुए देखेंगे तो आपको बिल्कुल यह मोतियों के समान दिखाई देंगे इस झरने की सुंदरता देखने लायक है जो भी पर्यटक इस स्थान पर घूमने आता है वह बिल्कुल स्वर्ग जैसा महसूस करता है इस स्थान पर आकर सभी पर्यटक अपनी सभी चिंताएं और थकान भूल जाते हैं और इस स्थान की खूबसूरती में मग्न हो जाते हैं इस झरने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके नीचे से जाने वाले हर व्यक्ति पर यह झरना नहीं गिरता है इसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति पापी होता है उन व्यक्तियों को यह झरना बिल्कुल छूता भी नहीं है।

इस झरने के बारे में ग्रंथों में ऐसा बताया गया है कि यहां पंच पांडव में सहदेव ने अपने प्राण त्यागे थे और इसके बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि यदि इस झरने के पानी की बूंद आपके ऊपर गिरने लगे तो आप समझ लीजिए कि आप एक पुण्य आत्मा है इन्हीं सब वजहों से दूर दूर से श्रद्धालु इस स्थान पर आते हैं और इस अद्भुत और चमत्कारिक झरने के नीचे खड़े होते हैं ऐसा माना जाता है कि इस झरने का पानी कई जड़ी बूटियों वाले पौधों को छूकर नीचे गिरता है इसलिए अगर इस झरने का पानी जिसके ऊपर गिर जाए वह समझ लीजिए हमेशा के लिए स्वस्थ रहता है वह कभी भी किसी प्रकार के रोग का सामना नहीं करता है जो व्यक्ति बद्रीनाथ जाता है वह इस झरने के दर्शन अवश्य करता है यह झरना देश विदेशों में काफी मशहूर है।

इस झरने तक पहुंचने का मार्ग बहुत ही दुर्लभ है यहां पर पहुंचने के लिए आपको पहले माणा गांव से ट्रैकिंग की शुरुआत करनी होगी और फिर झाड़ियों से होते हुए इस स्थान पर पहुंचना होगा परंतु अगर आप अपनी यात्रा को मजेदार बनाना चाहते हैं तो आप अलकनंदा नदी से होते हुए इस झरने तक पहुंच सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button