अध्यात्म

वास्तु के यह नियम आपका बदल देंगे जीवन, महालक्ष्मी की कृपा से मिलेंगे शुभ परिणाम

मनुष्य का जीवन बहुत ही कठिन माना गया है, कई बार ऐसा होता है कि किसी ना किसी वजह से व्यक्ति के जीवन में तनाव उत्पन्न होते रहते हैं, घर परिवार में किसी भी प्रकार का वाद विवाद चलता रहता है जिसके कारण आपसी रिश्तो में खटास उत्पन्न होने लगती है, जब व्यक्ति के जीवन में परेशानियां चलती है तो उसका जीवन निराशाजनक व्यतीत होता है, वैसे तो हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में खुशियां चाहता है परंतु व्यक्ति के चाहने से कुछ नहीं होता है जैसे-जैसे समय चलता है उसी के अनुसार व्यक्ति के जीवन में भी बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं।

आप अपने जीवन की परेशानियों को कुछ वास्तु टिप्स अपनाकर दूर कर सकते हैं जी हां, वास्तु के कुछ ऐसे नियम है जिनका अगर आप पालन करते हैं तो इससे आपका जीवन खुशियों से भरपूर रहेगा, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से वास्तु टिप्स बताने वाले हैं, अगर आप इनको अपनाते हैं तो इससे माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि आप के ऊपर हमेशा बनी रहेगी और आपको अपने जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे।

चलिए जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में

  • अगर आप अपने घर परिवार से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने घर में सप्ताह में कम से कम एक बार गूगल का धुआँ अवश्य लगाएं, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
  • अगर आप अपने घर में सरसों के तेल का दीपक जलाकर उसमें लौंग डालते हैं तो इससे शुभ परिणाम मिलते हैं।
  • आप गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे पर दूध अर्पित अवश्य कीजिए, इससे आपके जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर होंगी।

  • अगर आप तवे पर रोटी सेकने से पहले दूध के कुछ छींटे मारते हैं तो यह शुभ माना जाता है, इसके अलावा आप घर में बनने वाली पहली रोटी गाय माता को खिलाएं, इससे देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • अगर आप अपने घर के मंदिर में रोजाना पूजा पाठ कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो फूल आप पूजा के दौरान अर्पित करेंगे उन पुराने फूलों को घर में ना रखें यानी कि सूखे हुए फूलों को घर में नहीं रखना चाहिए।
  • आप अपने घर के दक्षिण पूर्व दिशा के कोने में हरियाली से परिपूर्ण तस्वीर लगाएं, यह शुभ माना जाता है।

  • आपको अपने घर में इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके घर में लगे हुए नल से पानी नहीं टपकना चाहिए क्योंकि इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, अगर आपके घर में किसी भी नल से पानी टपक रहा है या फिर नल खराब है तो आप जितनी जल्दी हो सके उस नल को ठीक करवा लीजिए, यही आपके लिए बेहतर रहेगा, अन्यथा आपको अपने जीवन में पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
  • अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर बनाना चाहते हैं और माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में वास्तु का यह नियम जरूर अपनाएं, ऐसा माना जाता है कि उत्तर या पूर्व दिशा में की गई जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ होता है, इसलिए घर बनवाते समय आप इस बात का विशेष ध्यान रखिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button