धनतेरस के यह उपाय आपकी धन की परेशानियां करेंगे दूर, धन-धान्य में होगी वृद्धि
व्यक्ति अक्सर अपने जीवन में किसी ना किसी परेशानियों से गुजरता ही रहता है, विशेष रूप से व्यक्ति के जीवन में धन की परेशानियां उत्पन्न होती रहती है, जब कोई शुभ दिन या शुभ मुहूर्त होता है तो व्यक्ति अपने जीवन के कष्टों से छुटकारा पाने की हर संभव कोशिश करता है और तरह-तरह के उपाय अपनाता है, इन्हीं शुभ दिन में से धनतेरस का पर्व है, कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, ऐसा बताया जाता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि समुंद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे और उन्होंने देवताओं को अमृत पान कराया था, अगर धनतेरस वाले दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाए तो इससे सुख समृद्धि की बढ़ोतरी होती है इस वर्ष धनतेरस का त्यौहार 25 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा।
धनतेरस वाले दिन आप कुछ सरल से उपाय करके अपने जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियों के साथ-साथ बहुत सी परेशानियों का समाधान कर सकते हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताने वाले हैं जिनको अगर आप धनतेरस के पर्व पर करते हैं तो इससे धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर होगी और भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा।
धनतेरस पर करें यह सरल उपाय
- अगर आप चाहते हैं कि आपके घर परिवार में धन की कोई कमी ना रहे और आपके धन-धान्य में बढ़ोतरी हो तो इसके लिए आप धनतेरस वाले दिन शाम के समय 13 दीपक जलाएं, इसके साथ ही तिजोरी में कुबेर भगवान की मूर्ति रखकर पूजा कीजिए।
- अगर आप चाहते हैं कि कुबेर देवता आपसे प्रसन्न हो तो आप धनतेरस वाले दिन कुबेर भगवान को प्रसन्न करने के लिए “यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा।” मंत्र का 11 बार जाप कीजिए।
- अगर आपके जीवन में रुपए पैसों से जुड़ी हुई परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं और आप इससे बचना चाहते हैं तो इसके लिए आप सूरज ढलने के पश्चात तेल का दीपक जलाएं और उसमें 13 कौड़ियां रखकर धन की देवी माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा कीजिए, उसके बाद धनतेरस के अगले दिन उनको कौड़ियों को निकालकर घर के किसी कोने में गाड़ दीजिए, इस उपाय को करने से रुपए पैसों की दिक्कत दूर होती है।
- अगर आप धनतेरस वाले दिन कुबेर यंत्र खरीदते हैं तो यह बहुत ही शुभ माना गया है, कुबेर यंत्र को दुकान या व्यापार के स्थान पर रखने से तरक्की हासिल होती है।
- अगर लाख कोशिश करने के बावजूद भी आपके पास पैसा आता है परंतु टिक नहीं पाता है तो ऐसी स्थिति में आप “ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा” मंत्र का 108 बार धनतेरस वाले दिन जाप करें।
- अगर आप घर परिवार में सुख समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए धनतेरस की शाम को चांदी के सिक्के पर केसर और हल्दी का तिलक लगाएं, अब इसको धन्वंतरी भगवान के समक्ष रख दीजिए, इसकी पूजा करने के बाद इन सिक्को को अपनी तिजोरी में रख दीजिए, इससे धन्वंतरी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा और घर परिवार में सुख समृद्धि का आगमन होता है।
- अगर आप अपने बिगड़े हुए कार्य बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी जी को कौड़ियां अर्पित कीजिए और कमलगट्टे की माला चढ़ाएं।