दिवाली पूजन में यह शुभ चीजें होनी चाहिए जरूरी, वरना नहीं मिल पाएगा पूजा का फल
दिवाली के शुभ दिन पर धन की देवी माता लक्ष्मी जी की पूजा विधि विधान पूर्वक की जाती है इस पूजा के साथ ही घर और पूजा घर को सजाने के लिए मंगल वस्तुओं का भी उपयोग किया जाता है लगभग सभी लोगों को दीपावली का काफी उत्सुकता से इंतजार होगा सभी लोग दीपावली की तैयारियां कई दिनों पहले से ही आरंभ कर देते हैं लोग अपने घर के लिए तरह तरह की चीजें खरीदते हैं और पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों की भी खरीदारी की जाती है इस दिन बाजारों की रौनक देखने लायक होती है हर तरफ बाजार जगमगाते नजर आते हैं और लोगों की भारी भीड़ इन बाजारों में होती है अगर आप भी दीपावली के लिए सामान की खरीदारी कर रहे हैं और आप पूजा सामग्रियों को खरीदने जा रहे हैं तो आज हम आप आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो दिवाली की पूजा में होना बहुत ही शुभ माना जाता है अगर यह चीजें आप दिवाली पूजन में इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको अपनी पूजा का फल नहीं मिल पाएगा।
आइए जानते हैं दिवाली पूजन में कौन सी चीजें होती है शुभ
मिट्टी का दीपक
अगर आप दिवाली की पूजा करते हैं तो दीपक का होना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है सिर्फ मिट्टी के दीपक का ही महत्व है इसमें पांच तत्व है मिट्टी आकाश जल अग्नि और वायु अतः प्रत्येक हिंदू अनुष्ठान में पंच तत्वों की उपस्थिति अनिवार्य होती है बहुत से लोगों को देखा गया है कि वह परंपरिक दीपक की रोशनी को छोड़कर इलेक्ट्रॉनिक दीपक या मोमबत्ती का इस्तेमाल करते हैं जो ठीक नहीं माना जाता।
रंगोली
चाहे कोई शुभ कार्य हो या कोई उत्सव पर्व हो या फिर किसी प्रकार का मांगलिक अवसर इन सभी दिनों में अपने घर आंगन को रंगोली से सजाया जाता है यह सजाव ही समृद्धि के द्वार खोलती है घर को साफ-सुथरा करके आंगन और घर के बीच में और द्वार के सामने रंगोली जरूर बनाएं।
कौड़ी
माता लक्ष्मी को पीली कौड़ी अति प्रिय है आप दिवाली पूजन में चांदी और तांबे के सिक्के के साथ-साथ पीली कौड़ी को भी पूजन में इस्तेमाल कीजिए पूजा करने के पश्चात एक एक पीली कौड़ी को अलग-अलग लाल कपड़े में बांधकर घर में स्थिति तिजोरी और जेब में रखने से धन समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।
श्री यंत्र
धन और वैभव का प्रतीक माता लक्ष्मी जी का श्री यंत्र माना जाता है यह सर्वाधिक लोकप्रिय प्राचीन यंत्र है अगर आप अपने घर में धन का आगमन चाहते हैं तो यह बहुत ही आवश्यक है श्रीयंत्र यश और धन की देवी लक्ष्मी जी को आकर्षित करता है इस यंत्र में बहुत शक्ति होती है इसलिए आप दिवाली पूजन में इसका इस्तेमाल जरूर कीजिए।
गेंदे के फूल
आप दिवाली पूजन में कमल और गेंदे के फूल का इस्तेमाल करें इससे शांति समृद्धि और मुक्ति प्राप्त होती है सभी देवी देवताओं की पूजा के अलावा घर की सजावट के लिए भी आप गेंदे का फूल इस्तेमाल कीजिए घर की शांति सुंदरता और समृद्धि के लिए यह फूल बहुत ही आवश्यक है।