जब औरत बनकर इन 10 एक्टर ने अभिनेत्रियों को छोड़ा पीछे, शहीर शेख लगे थे बला के खूबसूरत
बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में काम करने वाले कलाकारों को अपने किरदार के अनुसार अलग-अलग भूमिका निभानी पड़ती है और दर्शकों के बीच खुद को हिट बनाने के लिए उन्हें कई तरह की मशक्कत भी करनी पड़ती है। कभी-कभी कहानी के अनुसार ऐसा भी हो जाता है कि हीरो को लड़की वाले किरदार मिल जाते हैं।
आज हम आपको बताने जा रहे टीवी इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने सीरियल्स में महिला का रोल निभाया और वह काफी पॉपुलर हुए। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने महिला के किरदार से कई अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया। वही फैंस के भी चहेते बने। आइए जानते हैं कौन है ये एक्टर?
गौरव खन्ना
वर्तमान में टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे अभिनेता गौरव खन्ना को भला कौन नहीं जानता। बता दे गौरव खन्ना ने इस सीरियल से काफी सफलता हासिल की है। बता दें, गौरव खन्ना ने ‘यह प्यार ना होगा कम’ में एक एनआरआई लड़की की भूमिका निभाई थी जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था।
विशाल गांधी
मशहूर अभिनेता विशाल गांधी भी टीवी सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ में औरत बने नजर आए थे। दरअसल उनका ये किरदार चंद मिनट का था जहां पर एक पार्टी होती है जिसमें वह लड़की बनकर घुस जाते हैं।
उज्जवल चोपड़ा
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता उज्जवल चोपड़ा ने की सीरियल ‘गुलाल’ में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था जिसमें लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। बता दें, उज्जवल कई पॉपुलर सीरियल में काम कर चुके हैं।
मोहित सेहगल
बता दें, छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता मोहित सहगल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने ‘कुबूल है’ सीरियल में एक औरत का किरदार निभाया था। इस दौरान मोहित सहगल को काफी पसंद किया गया था।
शब्बीर अहलूवालिया
पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के जरिए घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया ने भी औरत का किरदार निभाया है। दरअसल उन्होंने टीवी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में मिसेज ब्रिगेंजा का रोल अदा किया था।
गौरव गेरा
मशहूर अभिनेता गौरव गेरा ने भी टीवी सीरियल ‘मिसेज पम्मी प्यारेलाल’ में पम्मी आंटी का किरदार निभाया था जिसके जरिए वो काफी पॉपुलर हुए थे।
राजेश खेड़ा
बता दें, टीवी एक्टर के मशहूर अभिनेता राजेश खेड़ा ने टीवी सीरियल ‘उतरन ‘में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई थी जिसमें लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा भी वह कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं।
शहीर शेख
टीवी के जाने-माने अभिनेता शहीर शेख ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा उन्हें महाभारत में अर्जुन के किरदार से काफी जाना जाता है। बता दे इसी सीरियल में उन्होंने बृहन्नला का किरदार निभाया था जिसमें औरत बने हुए थे।बता दे शहीर शेख को इस किरदार में लोगों ने काफी पसंद किया था।
विश्वजीत प्रधान
टीवी सीरियल ‘एक बूंद इश्क’ में विश्वजीत प्रधान ने कलावती का किरदार निभाया था जिसके जरिए वह काफी पॉपुलर हुए थे। बता दे विश्वजीत प्रधान ने अपने करियर में कई नेगेटिव किरदार निभाए लेकिन कलावती के किरदार से उन्हें काफी पॉपुलरटी हाथ लगी थी।
सुमेध मुद्गलकर
वहीं टीवी के मशहूर सीरियल ‘राधा कृष्ण’ लोगों को खूब पसंद आया था। इसी सीरियल में जहां राधा के किरदार में अभिनेत्री ने अपनी एक अमिट छाप छोड़ी थी तो वही कृष्ण के किरदार में अभिनेता सुमेध मुद्गलकर को काफी सफलता हासिल हुई। बता दे सुमेध मुद्गलकर ने भी औरत का किरदार निभाया था। उन्होंने कुछ एपिसोड में राधा का अवतार लिया था।