अध्यात्म

भारत के चमत्कारिक शिवलिंग, जिनका रहस्य आजतक कोई नहीं जानता, जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप

इस संसार में भगवान शिव जी को देवों का देव कहा जाता है भगवान शिव जी के भक्तों की श्रद्धा इनके प्रति देखने लायक है भक्तों का भगवान शिव जी के ऊपर अटूट विश्वास देखने को मिलता है इस सृष्टि में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु शिवलिंग है भगवान शिवजी की पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से रहस्यमयी शिवलिंग है जिनके चमत्कार और रहस्य को आज तक कोई भी नहीं जान पाया है यह अभी तक रहस्य के रहस्य बने हुए हैं यहां तक कि वैज्ञानिक भी इनको लेकर बहुत से अध्ययन कर चुके हैं परंतु इनके चमत्कार और रहस्य को जानने में यह भी असफल रहे हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से भारत के ऐसे रहस्यमयी शिवलिंग के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनके रहस्य को जानकर आप आश्चर्यचकित अवश्य हो जाएंगे इतना ही नहीं आपकी आस्था भी इनके प्रति और मजबूत हो जाएगी।

आइए जानते हैं भारत के इन चमत्कारिक शिवलिंगों के बारे में

शिवलिंग गरियाबंद छत्तीसगढ़

भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद में स्थित शिवलिंग दुनिया भर में अपने चमत्कार को लेकर काफी मशहूर है यह शिवलिंग सालों साल बढ़ता जा रहा है ऐसा कहा जाता है कि यह शिवलिंग पहले बहुत छोटा था परंतु यह समय के साथ साथ बढ़ते बढ़ते 20 फीट गोलाकार और 18 फीट ऊंचा हो चुका है इस शिवलिंग को राजस्व विभाग सालाना माप कर इसकी ऊंचाई की जानकारी बताते हैं।

जंगमवाड़ी मठ उत्तर प्रदेश

जंगमवाड़ी मठ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है यह सबसे पुराना मठ है यह स्थान 50000 स्क्वेयर में फैला हुआ है इस स्थान पर आप एक नहीं बल्कि अनगिनत शिवलिंग को एक साथ देख सकते हैं इसके पीछे वजह यह है कि इस स्थान पर मृत व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए शिवलिंग का दान होता है जिससे मरे हुए व्यक्ति को मोक्ष मिल जाए यह परंपरा प्राचीन समय से ही निभाई जा रही है इस वक्त इस स्थान पर दस लाख से भी अधिक शिवलिंग मौजूद है।

टूटी झरना झारखंड

भारत में झारखंड राज्य में स्थित रामगढ़ का शिवलिंग बहुत ही चमत्कारिक है यह टूटी झरना के नाम से भी जाना जाता है इस मंदिर के अंदर 24 घंटे शिवलिंग का अभिषेक होता है और सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस स्थान पर पानी का कोई भी स्रोत देखने को नहीं मिलता है इसके बावजूद भी शिवलिंग पर लगातार जल गिरता रहता है इसके बारे में ऐसा बताया जाता है कि शिवलिंग के ठीक ऊपर माता गंगा की मूर्ति मौजूद है जिससे पानी की धार निरंतर निकलती रहती है और यह पानी शिवलिंग पर गिरता रहता है इतना ही नहीं इसके आसपास के नदी तलाब सब सूखे रहते हैं परंतु इस शिवलिंग का अभिषेक होता रहता है।

धौलपुर शिवलिंग उत्तराखंड

भारत में उत्तराखंड के धौलपुर में हजारों साल पुराना शिवलिंग मौजूद है जिसके ऊपर पानी डालने से उस शिवलिंग का रंग बदलने का एहसास होता है इस शिवलिंग को अक्स भी कहा जाता है क्योंकि इस शिवलिंग के लिए ऐसा बताया जाता है कि जो व्यक्ति इस शिवलिंग पर अपना अक्स देख लेता है उस व्यक्ति को स्वयं शिव की प्राप्ति होती है यह शिवलिंग मात्र अपना रंग ही नहीं बदलता है बल्कि दिव्य रोशनी के पड़ने से चमक भी बिखेरता है सच मायने में यह बहुत अचंभित कर देने वाली बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button