शास्त्रों के अनुसार घर की महिलाएं इन 5 बातों का करे पालन, घर में होगा लक्ष्मी जी का वास
हिंदू धर्म में महिलाओं को माता लक्ष्मी जी का स्वरूप माना जाता है, शास्त्रों में भी महिलाओं को लेकर ऐसी बहुत सी बातों का उल्लेख मिलता है जिससे आपके घर में सुख समृद्धि आती है, शास्त्रों में महिलाओं से जुड़ी हुई बहुत सी बातें बताई गई है अगर महिलाएं इन सभी बातों पर गौर करती हैं और इनका पालन करती है तो यह अपने घर परिवार को मुसीबतों दूर रख सकती है, इसके अलावा घर परिवार में कभी भी धन की कमी नहीं होगी, वास्तु शास्त्र में घर को लेकर काफी कुछ बताया गया है, वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातें बताई गई है जिनका पालन करने से घर की सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है, ऐसा बताया जाता है कि घर को वास्तु के अनुसार बनवाना आवश्यक है, अगर वास्तु के अनुसार आपके घर का निर्माण नहीं हुआ है तो इसकी वजह से आपके घर परिवार में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होती है।
इसके अलावा कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया गया है जिनका महिलाओं के द्वारा पालन करना लाभदायक माना जाता है, अगर महिलाएं इन सभी बातों का पालन करती है तो यह अपने घर परिवार को मुसीबतों से बचा सकते हैं, और घर परिवार में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी, यहां तक कि आपको धन से जुड़ी हुई समस्याओं से भी छुटकारा प्राप्त होता है, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आज हम वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की महिलाओं को किन बातों का पालन करना चाहिए, इस विषय में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं घर की महिलाओं को किन पांच बातों का पालन करना चाहिए
- सबसे पहली बात वास्तु शास्त्र में यह बताया गया है कि जो घर परिवार की बड़ी महिलाएं या उम्रदराज महिलाएं होती है उनको सुबह के समय सूर्य उदय से पहले उठ जाना चाहिए, इससे घर परिवार के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की मुखिया को सूर्य उदय से पहले उठ कर अपने घर के मुख्य द्वार पर तांबे के लोटे में पानी भरकर छिड़कना चाहिए, अगर घर की मुखिया ऐसा करती है तो इससे घर परिवार में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न नहीं होती है, उस घर परिवार के लोग आर्थिक रूप से मजबूत रहते हैं और आपके घर में धन की देवी माता लक्ष्मी जी वास करती हैं।
- वास्तु शास्त्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार के दिन घर की महिलाओं के द्वारा श्री सूक्त या श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करना चाहिए, अगर घर की महिलाएं ऐसा करती हैं तो आपके घर परिवार में धन से जुड़ी हुई समस्याएं उत्पन्न नहीं होंगी, अगर धन से जुड़ी हुई कोई समस्या चल रही है तो वह दूर हो जाएगी।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार हफ्ते में एक दिन पानी में नमक डालकर घर की महिलाओं को पौंछा अवश्य लगाना चाहिए, अगर महिलाएं ऐसा करती है तो घर में होने वाले वाद-विवाद दूर होते हैं और घर परिवार के लोगों के बीच प्रेम बढ़ता है और सब मिलजुलकर एक साथ रहते हैं।
- वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि अमावस्या के दिन पूरे घर की अच्छी तरह साफ सफाई जरूर करनी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर परिवार के लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होगी, सभी लोगों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।