महादेव का रहस्यमई शिव मंदिर जो रोजाना कुछ देर के लिए हो जाता है गायब, जानिए इसका रहस्य
हमारे देश भर में ऐसे बहुत से मंदिर है जिनके चमत्कारों के आगे वैज्ञानिकों ने भी अपने घुटने टेक दिए हैं, इन मंदिरों में अक्सर किसी ना किसी तरह का चमत्कार देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इन मंदिरों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ गया है, अक्सर लोग इन मंदिरों के अंदर भगवान के दर्शन करके अपने जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति पाते हैं, आज हम आपको एक ऐसे शिव मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके बारे में जानने के बाद आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे, जी हां, क्योंकि यह शिव मंदिर रोजाना थोड़ी देर के लिए गायब हो जाता है, इस समय के दौरान इस मंदिर के स्थान पर कुछ भी नजर नहीं आता है जो श्रद्धालु इस मंदिर में पूजा करने आते हैं वह मंदिर के वापस आने का इंतजार करते हैं।
आज हम आपको जिस शिव मंदिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह मंदिर गुजरात में स्थित है, इस मंदिर को स्तंभेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है, भगवान शिव जी का यह मंदिर दिन में रोजाना दो बार सुबह और शाम को कुछ देर के लिए गायब हो जाता है, भगवान शिव जी का यह अनोखा और चमत्कारिक मंदिर गुजरात के वडोदरा से लगभग 40 मील की दूरी पर अरब सागर के तट पर मौजूद है, भगवान शिव जी के इस मंदिर का उल्लेख शिव महापुराण में भी किया गया है, शिव महापुराण में रूद्र संहिता भाग 2 अध्याय 11 में भी इसका जिक्र मिलता है, ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर की खोज आज से लगभग 150 वर्ष पूर्व की गई थी, इस मंदिर में जो शिवलिंग है उसकी ऊंचाई 4 फुट और इसका व्यास 2 फुट है।
आप सभी लोग इस मंदिर के बारे में जानकर यह सोचने लग गए होंगे कि आखिर यह मंदिर गायब क्यों हो जाता है? दरअसल, यह मंदिर समुद्र तट के किनारे स्थित है, इसी वजह से जब भी समुद्र में ज्वार आता है तो यह मंदिर पूरी तरह से पानी में डूब जाता है, जब ज्वार उतरता है तब यह मंदिर दोबारा से नजर आने लगता है, जो भक्त स्तंभेश्वर महादेव मंदिर जाते हैं उनके लिए विशेष रूप से पर्ची बांटी जाती है, जिस पर्ची के अंदर ज्वार आने का समय लिखा हुआ रहता है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, जब यहां पर ज्वार आता है तब उस समय के दौरान चारों तरफ पानी भर जाता है, ज्वार के समय यहां पर मौजूद शिवलिंग के दर्शन नहीं किए जा सकते हैं, जब ज्वार उतरता है तभी शिवलिंग के दर्शन होते हैं।
भगवान शिव जी के इस चमत्कारिक मंदिर के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से यहां पर उपस्थित होते हैं, भगवान शिव जी का यह चमत्कार अपने आप में एक खास माना जाता है, इस मंदिर के प्रति लोगों का विश्वास देखने को मिलता है, लोग इस मंदिर में अपने जीवन की कठिनाइयों को दूर करने की प्रार्थना करते हैं, ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर के दर्शन करने से व्यक्ति अपनी सभी दुख परेशानियां भूल जाता है उसको अपने सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है।