यह है जयपुर राजघराने कि राजकुमारी दीया कुमारी, ताज महल के स्वामित्व पर किया है दावा
ताजमहल हमारी संपत्ति, भगवान श्री राम के वंशज की ओर से हुआ बड़ा दावा, कहा- कागजात भी मौजूद है
देश में इन दिनों ज्ञानपावी मस्जिद का केस चर्चाओं में चल रहा है. मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है. हिंदू पक्ष की ओर से कई तरह के दावे किए गए थे. इसके बाद मस्जिद में ढाई दिन का सर्वे चला और मस्जिद में कई ऐसे साक्ष्य मिले जो इस बात की ओर इशारा कर रहे है कि यहां पहले भगवान शिव का मंदिर था. हाल ही में मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा भी किया गया था.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले के बीच मथुरा में ईदगाह और श्री कृष्ण जन्मभूमि का मामला भी सामने आया है. वहीं इसी बीच ताजमहल को लेकर भी कई तरह के दावे किए गए है. अक्सर इसे लेकर ऐसा कहा जाता रहा है कि ताजमहल पहले तेजो महालय महादेव मंदिर था. वहीं अब ताजमहल को लेकर जयपुर राजघराने और भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखने वाली दीया कुमारी ने बड़ा दावा किया है.
बता दें कि यह राजघराना मुगल सम्राट अकबर के नवरत्नों में शामिल रहे राजा मन सिंह का राजघराना बताया जाता है. वहीं यह राजघराना खुद को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का वंशज भी कहता है. अब इसी राजघराने की दीया कुमारी ने ताजमहल को जयपुर राजघराने की संपत्ति करार दिया है.
दीया ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की थी और कोर्ट से मांग की थी कि ताजमहल के 22 कमरे खोल कर पुरातत्व सर्वेक्षण करवाया जाए. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि ताजमहल जिस जमीन पर बना है वो तत्कालीन राजा जय सिंह के जमाने में उनकी संपत्ति रही थी. लेकिन मुगलों ने यह जमीन हड़प ली थी.
#Breaking जयपुर राजघराने की ज़मीन पर कब्जा कर शाहजहां ने बनवाया था #ताजमहल#BJP सांसद दीया कुमारी ने कहा कि ताजमहल जयपुर राजपरिवार की जमीन पर बना है, उन्होंने आरोप लगाया है कि शाहजहां ने जयपुर राजघराने की जमीन पर कब्जा किया था, कोर्ट आदेश दे तो वह दस्तावेज भी मुहैया करा देंगी। pic.twitter.com/NrpmYLtY3b
— Kreately.in (@KreatelyMedia) May 11, 2022
दीया कुमारी ने यह भी दावा किया है कि आज भी उनके पास प्रॉपर्टी संबंधी रिकॉर्ड और कागजात मौजूद है. दीया कुमारी ने हाल ही में इस तरह के बड़े दावे और खुलासे किए थे. जिसके बाद वे अचानक से चर्चा में आ गई थी.
बता दें कि दीया ने पहले दिल्ली और जयपुर में अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी. वहीं बाद में वे लंदन चली गईं थी. वहीं उन्होंने चोरी छिपे साल 1997 में नरेंद्र सिंह से कोर्ट मैरिज कर ली थी.
हमारे पास जो दस्तावेज़ हैं, उस ज़मीन पर पहले महल था जिसपर शाहजहां ने कब्ज़ा किया था। उसके बदले में कुछ मुआवजा दिया गया था। उस समय ऐसा कोई क़ानून नहीं था कि आप अपील कर सकते: ताज महल विवाद पर भाजपा सांसद दीया कुमारी, जयपुर pic.twitter.com/vzj4OpTYfd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2022
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से भी है दीया का रिश्ता…
दीया ने अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी की राह पर चलते हुए रजनीति से नाता जोड़ा. वे भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखती है. जयपुर राजघराने की दीया कुमारी फिलहाल राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा सांसद हैं जबकि इससे पहले वे विधायक रह चुकी हैं.