अन्य

दूल्हा कर रहा था स्टेज पर इंतजार, दुल्हन ने किया ऐसा कारनामा, बरातियों में मच गया बवाल

इस दुनिया में हर किसी लड़की का अपना सपना होता है कि उसका विवाह एक ऐसे लड़के से हो जो उसका ख्याल पूरी जिंदगी रखें उसे बहुत ही प्रेम करें परंतु जब सच कुछ और ही निकले तो दुल्हन के पास शादी को तोड़ने के अतिरिक्त और कोई वजह नहीं रह जाती एक ऐसी ही घटना कानपुर देहात की है इस शादी में खुद दुल्हन ने जयमाला के समय इस स्टेज पर विवाह करने से मना कर दिया था।

आपको बता दें कि बारात को लेकर दूल्हा लड़की के दरवाजे पर पहुंचा सभी लोग विवाह के समारोह में व्यस्त हो रखे थे जयमाला होने की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी थी दुल्हन के लिबास में सजी हुई लड़की जैसे ही स्टेज पर पहुंची और जब जयमाला डालने के लिए दूल्हे के पास गई तो उसने खुद ही जयमाला डालने से इंकार कर दिया था और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई थी इसके पश्चात पूरे शादी के समारोह में जैसे भूचाल सा आ गया था सभी व्यक्तियों की नजरें जयमाला स्टेज पर जा कर रुक गई थी और कुछ ही समय में अफरा-तफरी का वातावरण बन गया था।

आपको बता दें कि यह मामला कानपुर देहात के मेघजाल गांव का है जहां पर सुरेंद्र कुमार के घर में खुशियों का वातावरण था रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ था घर में चारों तरफ खुशियों का वातावरण फैला हुआ था हर तरफ संगीत और कार्यक्रम चल रहे थे क्योंकि सुरेंद्र कुमार की बेटी पिंकी की शादी थी परंतु एक बेटी के विदा होकर ससुराल जाने पर पिता को जो दर्द महसूस होता है वह दर्द लड़की के पिता सुरेंद्र के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था इधर औरैया के गांव लडैया से हिमांशु के पुत्र बृजेश की बारात सुरेंद्र के गांव आ गई थी लड़की वालों ने भी बारात के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी थी उन्होंने अपनी हैसियत से भी अधिक दहेज देकर बेटी की हर खुशी को पूरा कर दिया था।

इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि अचानक से ही सब कुछ बदल गया था बारात लड़की के घर के नीचे नाचते बजाते झूमते सुरेंद्र के दरवाजे तक पहुंच गई थी पिंकी भी उस दौरान बहुत ही खुश नजर आ रही थी क्योंकि वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने वाली थी परंतु पिंकी को क्या पता था कि उसका पति इतना नशेबाज होगा कि वह वरमाला के समय भी शराब के नशे में धुत रहेगा बस यही वजह थी कि स्टेज पर पिंकी ने जयमाला डालने से मना कर दिया था आपको बता दें कि जब पिंकी स्टेज पर वरमाला डालने बृजेश के पास पहुंची तब बृजेश की हरकतें पिंकी को अजीब सी लगी थी और ब्रिजेश के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी तब पिंकी ने जयमाला डालने से इंकार कर दिया था परंतु वहां के बारातियों को कुछ भी नहीं पता लगा कि स्टेज पर क्या हो रहा है सभी बराती खाने में व्यस्त हो रखे थे।

जब लड़की ने वरमाला डालने से मना कर दिया और ऐसे ही घर में चली गई तब लड़कों वालो की तरफ से बहुत ही बवाल हुआ था काफी बार लड़की को मनाया गया था परंतु लड़की नहीं मानी और रात को ही बारात वापस लौट गई थी जब अगली सुबह हुई तो मामला इतना बढ़ गया था कि थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया परंतु फिर भी बात नहीं बनी थी और लड़की पक्ष की तरफ से थाने में लड़के पक्ष के विरोध में लिखित शिकायत भी दी गई थी जब पिंकी के पिता सुरेंद्र से इस विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने लड़के पक्ष के लिए सभी इंतजाम किए हुए थे परंतु रात में जब लड़का शराब पीकर आया और हम सभी से गाली गलौज करने लगा तो हमको इसकी चिंता लगी हुई थी कि शादी के बाद लड़का हमारी बेटी के साथ क्या-क्या बर्ताव करेगा अगर उसके साथ कुछ गलत हुआ तो उसका जिम्मेदार किसको ठहराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button