बारात लेकर गया दूल्हा बार-बार कर रहा था ऐसी हरकत, पिता ने जड़ा थप्पड़, दुल्हन ने लौटा दी बारात
आए दिन हमें कई ऐसी खबरें सुनने को मिलती है जिन पर एक पल के लिए विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. शादी-ब्याह के इस सीजन में शादियों से जुड़ी कई तरह की ख़बरें वायरल हो रही है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले के एक गांव में शादी थी लेकिन दूल्हे की हरकत के कारण शादी नहीं हो पाई.
बारात लेकर पहुंचा दूल्हा बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था. दूल्हे के पिता ने उसे ऐसा करने के लिए मना किया. हालांकि दूल्हा नहीं मान रहा था. दूल्हे की हरकत से परेशान होकर मेहमानों के सामने ही उसके पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया. बदले में दूल्हे ने भी ऐसा ही किया.
दूल्हे ने आव देखा न ताव. दूल्हे ने अपने पिता को भी तमाचा मार दिया. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. इसका बहुत भारी खामियाजा दूल्हे को भुगतना पड़ा. दुल्हन को जब इस घटना के बारे में पता चला तो उसने शादी करने से मना कर दिया. जबकि इससे पहले जयमाला की रस्म हो गई थी.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कानपुर से एक बारात पहुंची थी. धूमधाम से बारात पहुंची और बारात का अच्छे से स्वागत किया. जयमाला की रस्म भी निभाई गई. हालांकि इसके बावजूद शादी नहीं हो सकी. कानपुर के बर्रा के रिटायर्ड एयरफोर्स जवान वासुदेव का बेटा अमित चित्रकूट जनपद के कल्ला गांव के शिवनाथ की बेटी को ब्याहने के लिए बारात लाया था.
दूल्हा अमित बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था. हालांकि उसकी यह हरकत उसके पिता वासुदेव को पसंद नहीं आई. ऐसे में वासुदेव ने अमित को थप्पड़ मार दिया और दूल्हे ने भी पिता को थप्पड़ जड़ दिया. दूसरी ओर बाप-बेटे की लड़ाई से आहत होकर दुल्हन ने शादी नहीं की. दुल्हन ने इस घटना पर कहा कि वो ऐसे परिवार में शादी नहीं कर सकती.
बताया जा रहा है कि दुल्हन के परिवार में ऐसा होता है कि शादी के चार से पांच दिन बाद दुल्हन वापस अपने मायके आ जाती है और फिर कई दिनों के बाद अपने ससुराल जाती है. लेकिन यह बात दूल्हे को पसंद नहीं थी. इस विषय पर बात करने के लिए दूल्हा बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक दुल्हन की अभी पढ़ाई भी चल रही है. दुल्हन पढ़ाई भी करना चाहती थी और इसे लेकर उसे दूल्हे ने कहा था कि 1 साल तक उसकी विदाई नहीं होने देगा. अगर पढ़ाई करनी है तो ससुराल से ही कर लेना. दुल्हन इस बात से अलग परेशान थी. वहीं दूल्हे की घटिया हरकत के बाद तो उसका मन ही उठ गया. उसने शादी से ही इंकार कर दिया. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.