शिवशंकर जी की महिमा, इस दिन जल चढ़ाने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं भोलेनाथ
नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगों का हमारे लेख में स्वागत है दोस्तों भगवान शिव शंकर अपने भक्तों से बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं यह देवताओं में सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं इनका स्वभाव भी बहुत ही भोला है इसी वजह से यह अपने भक्तों की पुकार बहुत ही जल्दी सुनते हैं आपको बता दें कि सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि सोमवार को अगर भगवान शिव जी की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सभी कष्टों से मुक्ति प्राप्त होती है और सभी इच्छाएं पूरी होती है शिवजी हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं आपको बता दें कि सोमवार के दिन को भगवान शिवजी की पूजा करने की परंपरा काफी समय पुरानी है पुरातन काल से ही सभी लोग इस दिन शिवजी की पूजा करते आ रहे हैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर सोमवार को ही क्यों शिवजी की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है आइए जानते हैं इसके बारे में।
आपको बता दें कि सोमवार को जो व्रत रखा जाता है उसे सोमेश्वर कहा जाता है सोमेश्वर को आप दो तरह से समझ सकते हैं पहला अर्थ है चंद्रमा और दूसरा होता है वह देव जिसे सोमदेव भी अपना देव मानते हैं यानी शिवजी, ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध अर्पित करने से भगवान शिव जी की विशेष कृपा व्यक्ति पर सदा के लिए बनी रहती है इसके अतिरिक्त भगवान शिव जी के अन्य मंत्रों का भी स्मरण करने से भगवान शिव जी की कृपा प्राप्त होती है।
भगवान शिव जी का मंत्र:-
नम: शिवाय, ऊँ नम: शिवाय॥
आपको बता दें कि जल दूध दही शहद घी चीनी इत्र चंदन केसर भांग इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर या इन सभी चीजों को एक-एक करके शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं शिवपुराण के अनुसार ऐसा बताया गया है कि इन चीजों से शिवलिंग को स्नान कराने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं यदि इन 10 चीजों को शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो हमको निम्नलिखित फल प्राप्त होते हैं।
- यदि इन मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाए तो इससे हमारा स्वभाव शांत हो जाता है आचरण भी स्नेहमय हो जाता है।
- यदि शिवलिंग पर शहद चढ़ाया जाए तो इससे हमारी वाणी में मिठास आता है।
- दूध चढ़ाने से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
- दही चढ़ाने से हमारा स्वभाव गंभीर हो जाता है।
- शिवलिंग के ऊपर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति में वृद्धि होती है।
- इत्र से शिवलिंग को स्नान करवाने से विचार पवित्र होता है।
- शिवलिंग के ऊपर चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है और समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।
- शिवलिंग पर केसर को अर्पित करने से सौम्यता प्राप्त होती है।
- शिवलिंग के ऊपर भांग चढ़ाने से विकार और बुराइयां दूर हो जाती हैं।
- शिवलिंग के ऊपर शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है।
नोट:- हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अवश्य पसंद आई होगी आप अपना सुझाव नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट करके दे सकते हैं आप अपना सहयोग बनाए रखें हम आगे भी इसी प्रकार से जानने योग्य जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।