बजरंगबली की भक्ति से इन परेशानियां का होगा समाधान, इनकी शरण में आने वालों का होता है बेड़ा पार
ज्यादातर लोगों को तो इस बारे में जानकारी अवश्य होगी कि सभी देवताओं में महाबली हनुमान जी को सबसे शक्तिशाली देवता माना गया है, अगर इनका आशीर्वाद किसी व्यक्ति पर बना रहे तो उस व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट पल भर में दूर हो जाते हैं और महाबली हनुमान जी हर परिस्थिति में इनकी रक्षा करते हैं, मान्यता अनुसार जो व्यक्ति महाबली हनुमान जी की भक्ति करता है उसके ऊपर महाबली हनुमान जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है और उस व्यक्ति का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है, हर दिशा से महाबली हनुमान जी इनकी सुरक्षा करते हैं।
अगर आप महाबली हनुमान जी की भक्ति करते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे आप अपने जीवन में चल रही बहुत सी बाधाओं से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं, इतना ही नहीं बल्कि भविष्य में भी आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से हनुमान जी की भक्ति करने से आप किन किन समस्याओं से बच सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
हनुमान जी की भक्ति करने से यह समस्याएं होंगी दूर
- अगर किसी व्यक्ति पर मांगलिक दोष है तो वह अगर इस स्थिति में हनुमान जी की पूजा करता है तो इससे मांगलिक दोष का प्रभाव कम होता है, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष उत्पन्न हो रहा है तो उस व्यक्ति को हनुमान जी की पूजा अवश्य करना चाहिए।
- आजकल के समय में व्यक्ति पैसों की परेशानी का सामना करता रहता है, वह पैसा कमाता तो है परंतु इधर-उधर के कामकाज में पैसा खर्च हो जाता है, जिसके कारण पैसा उधार लेने की नौबत आ जाती है, अगर आप भी अपने कर्जो को लेकर परेशान चल रहे हैं, आप अपने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं परंतु कर्जो से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है तो आप हनुमान जी की शरण में अवश्य आइए, अगर आप हनुमान जी की उपासना करते हैं तो धन से संबंधित सभी तरह की परेशानियां दूर होती है और आप आर्थिक तंगी से बचे रहते हैं इसके अलावा आप मंगलवार के दिन अपने कर्ज चुकाए, बुधवार और रविवार के दिन कभी भी किसी को पैसा उधार मत दीजिए, आप इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करके किसी हनुमान मंदिर में नारियल अर्पित करें।
- हनुमान जी की उपासना करने से सभी तरह के असाध्य रोग दूर होते हैं, अगर आप किसी बीमारी से परेशान चल रहे हैं तो हनुमान बाहुक का पाठ कीजिए, आप हनुमान बाहुक का पाठ 26 या 21 दिनों तक मुहूर्त देखकर कीजिए, इससे आपकी सभी बीमारियां दूर होंगी।
- अगर आप महाबली हनुमान जी की भक्ति करते हैं तो इससे शनि देव का बुरा प्रभाव आपके ऊपर नहीं होगा क्योंकि शनि देव हनुमान जी के भक्तों पर अपनी बुरी दृष्टि नहीं डालते हैं, अगर आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती या ढैया का प्रभाव है तो आप हनुमान जी की उपासना अवश्य करें, इससे इन सभी समस्याओं से छुटकारा प्राप्त होगा, हनुमान जी और शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए आप शनिवार के दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें।