परीक्षा में बच्चे का स्मार्ट ऑनसर देख खुश हुए टीचर, 5अंक के सवाल के दिए 7नंबर, कहा-बड़े चालाक हो
देशभर में इन दिनों परीक्षाओं और रिजल्ट्स का माहौल चल रहा है। कोई बच्चा टॉप कर रहा है तो कोई फेल हो जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर बच्चों की अनोखी और मजेदार आंसर शीट भी वायरल हो रही है। ये बच्चे पास होने के लिए अपनी उत्तर पुस्तिका में बड़ी अजीबोगरीब चीजें लिख देते हैं। कोई अपनी गरीबी का हवाला देता है तो कोई टीचर को पैसों की रिश्वत देता है।
बच्चे ने दिया सवाल का स्मार्ट ऑनसर
हालांकि सभी बच्चे अपनी बेवकूफी के लिए नहीं जाने जाते हैं। कुछ बड़े स्मार्ट भी होते हैं। इन दिनों ऐसे ही एक स्मार्ट बच्चे की ऑनसर सीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बच्चे ने एक सवाल का इतने स्मार्ट तरीके से जवाब दिया कि खुद कॉपी चेक करने वाला टीचर भी इंप्रेस हो गया। इतना ही नहीं उसने बच्चे की स्मार्टनेस से खुश होकर उसे 5 अंक वाले सवाल के 7 अंक दे दिए। ये दो एक्स्ट्रा नंबर बच्चे की स्मार्टनेस के लिए दिए गए।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर परीक्षा में ऐसा क्या सवाल था और बच्चे ने ऐसा क्या जवाब दिया जो टीचर ने उसे तय अंक से दो नंबर ज्यादा दे दिए। दरअसल सवाल था “पांच ऐसे शब्द लिखें जिनका आप उच्चारण कर सकते हैं।” यह सवाल अंग्रेजी में कुछ यूं था “Write Five words you can spell” यह सवाल 5 अंक का था। अब यहां आप बच्चे की चालाकी देखिए। उसने इस सवाल का जवाब सवाल में लिखे शब्दों में ही खोज लिया। उसे चालाकी दिखाते हुए वही शब्द दिख दिए जो सवाल में थे।
टीचर ने खुशहोकर 2 नंबर ज्यादा दिए
बच्चे ने जवाब में लिखा यह 5 शब्द हैं 1. Five, 2. Words, 3. You, 4. Can, 5. Spell, अब बच्चे की इस स्मार्टनेस से टीचर बड़े प्रभावित हुआ। उन्होंने न सिर्फ उसे 5 नंबर के सवाल के 7 नंबर दिए, बल्कि नोट में Very Cleaver (बहुत चालाक) भी लिखा। उधर सोशल मीडिया पर लोगों को बच्चे का यह जवाब बड़ा पसंद आ रहा है। किसी ने कहा बच्चे ने गजब कर दिया तो कोई बोला बच्चे की सोच को मेरा सलाम।
damn he’s good pic.twitter.com/xVD3gCzYeW
— internet hall of fame (@InternetH0F) March 19, 2023
पहले भी वायरल हुई बच्चों की मजदार ऑनसर शीट
वैसे इसके पहले शहजहांपुर जिले में एक छात्रा की ऑनसर शीट वायरल हुई थी। इसमें बच्ची ने परीक्षा की कॉपी में जो लिखा वह पढ़कर मास्टरजी के होश उड़ गए। उसने लिखा था ” “सर जी हमको जीव विज्ञान से संबंधित कुछ नहीं आता। हमारा घर स्कूल से इतना दूर है कि हम रोज स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। घर पर खाना बनाने में ही लेट हो जाता है। हम लड़कियों को तो आप जानते हैं कितना काम होता है।”
वैसे आपने कभी अपनी ऑनसर शीट में ऐसा कुछ मजेदार लिखा है? अपने अनुभव कमेंट में जरूर बताएं।