यह है ‘तारक मेहता’ के जेठालाल का असली परिवार, पत्नी दिखती है बला की खूबसूरत, बेटी की हो गई शादी
छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता दिलीप जोशी आज यानी कि 26 मई को 54 साल के हो गए हैं. दिलीप जोशी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 26 मई 1968 को हुआ था. दिलीप जोशी ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया. वे कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल में देखने को मिले हालांकि उन्हें असली और ख़ास पहचान मिली छोटे पर्दे से.
दिलीप जोशी ने छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से सफ़लता और लोकप्रियता हासिल की है. इस धारावाहिक में जेठालाल गड़ा के रोल में अजर आने वाले अभिनेता का असली नाम दिलीप जोशी हैं. दिलीप फैंस के बीच काफी चर्चित और लोकप्रिय हैं.
बता दें कि शो की शुरुआत से ही दिलीप शो के साथ जुड़े हुए हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत जुलाई 2008 में हुई थी. तब से ही अब तक लगातार 14 सालों तक दिलीप शो से जुड़े हुए है. उनके द्वारा निभाया जाने वाला किरदार ‘जेठालाल’ काफी पसंद किया जाता है. यह तो हो गई दिलीप जोशी की रील लाइफ की बात आइए आपको उनकी असल ज़िंदगी और उनके परिवार के बारे में बताते हैं.
दिलीप जोशी की पत्नी जयमाला जोशी…
धारावाहिक में दिखाया जाता है कि दिलीप जोशी एक बेटे के पिता है जबकि असल में वे दो बच्चों के पिता हैं. दिलीप ने 21 साल पहले शादी की थी. उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. दिलीप की पत्नी जयमाला को सुर्ख़ियों में रहने का कोई शौक नहीं है. वे लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं.
दिलीप जोशी की बेटी नीयति, हो चुकी है शादी…
दिलीप जोशी की बेटी का नाम नीयति जोशी है. मां की तरह ही नीयति भी सुर्ख़ियों में रहना पसंद नहीं करती है. बता दें कि नीयति की शादी हो चुकी हैं. साल 2021 में नीयति शादी के बंधन में बंधी थी.
दिलीप का बेटा ऋत्विक…
दिलीप जोशी एक बेटे के पिता भी हैं. उनके बेटे का नाम ऋत्विक जोशी हैं.
दिलीप ने इन फिल्मों में किया काम…
दिलीप ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है. वे सलमान खान और भाग्यश्री की पहली ही फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में देखने को मिले थे. इसके बाद दिलीप ने बड़े पर्दे पर हम आपके है कौन, हमराज, दिल है तुम्हारा, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी जैसी कई फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा.
‘तारक मेहता’ से पहले कई धारावाहिक का रहे हिस्सा…
दिलीप ने ‘तारक मेहता’ से पहले और भी कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. बताया जाता है कि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था और वे 12 साल की उम्र से अभिनय कर रहे हैं. दिलीप ने हम सब बराती, मालिनी अय्यर, एफआईआर, ये दुनिया है रंगीन, कभी ये कभी वो, कोरा कागज, दो और दो पांच, क्या बात है जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है.