6 फरवरी, सोमवार का दिन तुर्की और सीरिया के लिए काफी बुरा रहा। यहां एक शक्तिशाली भूकंप ने आम जनजीवन तहस नहस कर दिया। वहीं मौत का ऐसा कोहराम मचा कि देखने वालों का दिल दहाड़ मार-मार रोने लगा। इस भूकंप के चलते अभी तक 8 हजार से अधिक जाने चली गई। वहीं 35 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेस्क्यू टीम मलबे में दबे मृत और घायल लोगों को बाहर निकाल रही है।
मलबे में दबी बच्ची की बातों ने सबको रुलाया
इस बीच मलबे में दबी एक छोटी बच्ची ने सबका ध्यान खींचा है। यह छोटी बच्ची और इसका छोटा भाई मलबे में दबे थे। रेस्क्यू टीम ने उन्हें भूकंप के 36 घंटे बीत जाने के बाद बाहर निकाला है। दोनों पूरी तरह सुरक्षित है। जब रेस्क्यू टीम इस बच्ची के पास पहुंची थी तो उसने ऐसी बात कही थी जिसे सुन हर किसी का दिल रो पड़ा था। यह मामला सीरिया के हरम शहर से लगे गांव बेसनाय बसईनेह का है।
मलबे में दबी बच्ची ने रेस्क्यू टीम को अपनी ओर आते देखकर कहा ‘प्लीज मुझे और मेरे भाई को यहां से निकाल लीजिए। आप जो कहेंगे, मैं वो करूंगी। आपकी जिंदगीभर गुलामी करूंगी। बस हमे बचा लो।’ बच्ची की ये बातें सुनकर अब हर कोई भावुक हो गया है। इस मार्मिक पल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने भी इसे देखा वह अपने आंसू रोक नहीं सका।
बहन और भाई दोनों हैं सुरक्षित
खबरों की माने तो बच्ची का नाम मरियम है। उसके भाई का नाम इलाफ है। दोनों को इस भूकंप त्रासदी के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि बच्ची ने इन मुश्किल हालातों में जो बात कही उसे सुनकर हर किसी का दिल पसीज रहा है। उसकी कही बातें लोगों के कानों में गूंज रही है। एक यूजर बोला “इसकी बातें सुन मेरी आंखें नम हो गई।” दूसरे ने कहा “ऐसा भगवान सभी रक्षा करिए।” तीसरा बोला “कृपया मुसीबत में फंसे सभी लोगों की मदद करें।”
यहां देखें भावुक कर देने वाला वीडियो वीडियो
“Pull me out and I will do whatever you want, I will be your servant!”
Syrian child saying to the rescuer pic.twitter.com/WIUtBkHapN
— Muhammad Smiry 🇵🇸 (@MuhammadSmiry) February 7, 2023
यह वीडियो हर किसी को रुला रहा है। कुछ लोगों ने ये भी जानना चाहा कि बच्चों के मां बाप ठीक है या नहीं? वे अपने बच्चों से मिले या नहीं? हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं आई है।