सूर्यदेव करेंगे अपनी राशि परिवर्तन, कैसा पड़ेगा आपके जीवन पर असर? जानिए अपनी किस्मत का हाल
मनुष्य के जीवन में ग्रहों के परिवर्तन का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है, अगर किसी ग्रह की स्थिति में कोई बदलाव होता है तो इसके कारण मनुष्य के जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव आते हैं, किसी राशि के व्यक्ति को इसका शुभ फल मिलता है तो किसी को बुरी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, ब्रह्मांड में नवग्रहों के राजा सूर्य देव माने गए हैं, ऐसा बताया जाता है कि अगर सूर्य देव की रोजाना नियमित रूप से उपासना की जाए तो इससे शारीरिक तेज और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है।
आपको बता दें कि सूर्य देव 18 अक्टूबर 2019 को अपनी राशि बदलने वाले हैं, यह कन्या राशि को छोड़कर तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं और यह तुला राशि में 17 नवंबर तक रहेंगे, सूर्य के इस परिवर्तन की वजह से सभी 12 राशियों पर इसका कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ने वाला है, आज हम आपको इस परिवर्तन का आपकी राशियों और जीवन पर क्या प्रभाव रहेगा, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं सूर्यदेव की राशि परिवर्तन से किन राशियों को मिलेगा फायदा
वृषभ राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव षष्ठम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको अच्छे फल की प्राप्ति होगी, आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे, कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करेंगे, जो लोग छात्र हैं उनको शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा लाभ मिलेगा, आपके द्वारा की गई मेहनत का फल प्राप्त हो सकता है, घर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, आपके द्वारा लिया गया फैसला फायदेमंद साबित रहने वाला है, पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।
मिथुन राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव पंचम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए यह समय शुभ रहने वाला है, आपको तरक्की मिलने की संभावना बन रही है, आप अपने कामकाज को बेहतर तरीके से कर पाएंगे, कार्यस्थल में आपके कार्यों की सराहना हो सकती है, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है, प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे, वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी।
सिंह राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव तृतीय भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, आप अपने सभी कार्य सरलता से पूरे कर सकते हैं, रचनात्मक कार्यों में बढ़ोतरी होगी, आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है, कारोबार के सिलसिले में किसी यात्रा बन जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा, आपको कोई नया कार्य मिल सकता है, सामाजिक क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, आप अपने अच्छे व्यवहार से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।
धनु राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य देव एकादश भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावना बन रही है, कार्यस्थल में वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा साथ प्राप्त होगा, अचानक धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना बन रही है, घर परिवार के लोगों के साथ किसी अच्छी जगह घूमने-फिरने की योजना बन सकती है, छात्रों के लिए यह समय लाभदायक रहेगा।
मकर राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य देव दशम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से नौकरी पेशा वाले लोगों को प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं, सामाजिक क्षेत्र में आपको अधिनस्थ लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा, पुराना वाद विवाद दूर हो सकता है, आपकी सेहत में सुधार आने के योग बन रहे हैं, आपको अपनी छवि सुधारने का अवसर मिल सकता है, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल
मेष राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव सप्तम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपके वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां उत्पन्न होने की संभावना बन रही है, घर परिवार की स्थिति सामान्य रहेगी, भाई बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा, आपके मन में इधर-उधर की बातें घूम सकती है जिसकी वजह से आप काफी बेचैन रहेंगे, किसी भी प्रकार के वाद-विवाद को बढ़ावा मत दीजिए, आपको अपने व्यापार में भागीदारों से सतर्क रहना होगा, प्रेम संबंधों में परेशानियां उत्पन्न होने की संभावना बन रही है।
कर्क राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव चतुर्थ भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से माता के स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना बन रही है, जिसको लेकर आप काफी परेशान रहेंगे, जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, निजी जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, व्यापार में उतार-चढ़ाव आ सकता है, आपको अपने परिवारिक मामलों पर ध्यान देने की जरूरत है, प्रॉपर्टी के मामलों में आपको समझदारी से काम लेना होगा, विद्यार्थियों को शिक्षा में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
कन्या राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव द्वितीय भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा किसी के साथ वाद विवाद हो सकता है, कार्यस्थल में आपको अपने कामकाज पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, आप अपने कामकाज में सोच विचार करके कोई कदम उठाएं, छोटी मोटी बातों को लेकर घर परिवार में अशांति का माहौल बना रहेगा, आपको अपने खर्चों पर लगाम रखने की जरूरत है।
तुला राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव प्रथम भाव में गोचर करने वाले हैं, यह इस राशि के लोगों के लग्न भाव में रहेगा, जिसकी वजह से आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है, आपके व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ सकता है, घर परिवार में वाद विवाद होने की संभावना बन रही है, आपको अपने गुस्सैल स्वभाव पर काबू रखना होगा, खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, आपकी योजना विफल हो सकती है।
वृश्चिक राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य देव द्वादश भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से जो लोग कारोबारी है उनको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, मानसिक रूप से आप परेशान रहेंगे, आप कोई भी नया कार्य आरंभ करने से बचें, बुरी संगति से दूर रहने की आवश्यकता है अन्यथा मान सम्मान को हानि पहुंच सकती है, आपको अपने खान-पान पर ध्यान रखना होगा, आप अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहेंगे।
कुंभ राशि वाले लोगों की कुंडली में सूर्य देव नवम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना बन रही है, किसी बात को लेकर घर में मनमुटाव हो सकता है, आपका आर्थिक पक्ष कमजोर रहने वाला है, आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है, आप अपने गुस्से पर काबू रखें, प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, आप जीवनसाथी की भावनाओं को समझे, कोई भी बात आप सही तरीके से समझाने का प्रयत्न कीजिए।
मीन राशि वाले लोगों की राशि में सूर्य देव अष्टम भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं, आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आपको काफी धैर्य से काम लेना होगा, दोस्तों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, आप बाहर के खानपान से परहेज कीजिए अन्यथा पेट से संबंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं, कोर्ट कचहरी के मामलों से दूर रहना होगा।