इस वजह से सालों तक सनी देओल ने शाहरुख़ खान से नहीं की बात, खुद किया था बड़ा खुलासा
हिंदी सिनेमा में अक्सर कलाकार अपनी दोस्ती को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कई स्टार्स की दोस्ती काफी मशहूर है. वहीं बॉलीवुड में कई स्टार्स के बीच दुश्मनी भी रही है. अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच मनमुटाव की खबरें भी तूल पकड़ती रहती है. आज हम आपको हिंदी सिनेमा के दो मशहूर अभिनेता सनी देओल और शाहरुख़ खान के बीच के रिश्ते पर चर्चा करने जा रहे हैं.
बॉलीवुड में सनी देओल और शाहरुख़ खान के बीच 36 का आंकड़ा रहा है. दोनों के बीच मनमुटाव फिल्म ‘डर’ के दौरान हुआ था. बता दें कि फिल्म ‘डर’ साल 1993 में आई थी. फिल्म में दोनों कलाकारों ने अहम रोल निभाया था. वहीं फिल्म की हीरोइन थी जूही चावला. फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आए थे.
बता दें कि इस फिल्म में जहां सनी देओल हीरो बने थे तो वहीं शाहरुख़ खान ने खलयनक का किरदार निभाया था. ख़ास बात यह है कि विलेन की भूमिका निभाकर भी शाहरुख़ सनी देओल से ज्यादा चर्चा में रहे थे. उनके काम और किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. कहा जाता है कि शाहरुख़ को मिली तवज्जो और ज्यादा लोकप्रियता के कारण सनी ने उनसे बात करना बंद कर दिया था.
सनी और शाहरुख़ के बीच इस वजह से सालों तक बातचीत नहीं हुई थी. सनी देओल ने यह भी कहा था कि ‘डर’ फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन को पॉवरफुल दिखाया गया था जिसकी उन्हें खबर नहीं थी. एक बार अपने एक साक्षात्कार में सनी देओल ने डर फिल्म, यशराज चोपड़ा और शाहरुख खान के लिए नाराजगी जाहिर की थी.
अपने साक्षात्कार में सनी ने कहा था कि एक कमांडो चाकू से कैसे मर सकता है. हालांकि यशराज चोपड़ा के आगे बोलने की किसी की हिमाकत नहीं होती थी. बता दें कि सनी ने फिल्म में एक कमांडो का रोल निभाया था. इस दौरान एक सीन में शाहरुख़ को सनी को मारना था.
फिल्म ‘डर’ के दौरान ऐसा पहला मौक़ा आया था जब सनी और शाहरुख़ ने पहली बार साथ काम किया था. बता दें कि तब शाहरुख़ को बॉलीवुड में महज एक साल ही हुआ था जबकि सनी देओल तब तक हिंदी सिनेमा में अपने 10 साल पूरे कर चुके थे.
ऐसे खत्म हुआ सनी और शाहरुख़ का मनमुटाव…
सनी और शाहरुख़ के बीच मनमुटाव कई सालों के बाद खत्म हुआ था. सनी के बड़े बेटे करण देओल ने साल 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे. इस दौरान शाहरुख़ ने करण को बॉलीवुड में डेब्यू करने पर ट्वीट करके बधाई और शुभकामनाएं दी थी. वहीं जवाब देते हुए सनी ने उनका धन्यवाद किया था.