करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं ना करें यह काम अन्यथा पति पर आ सकती है परेशानी
सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत ही खास माना गया है, अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना के लिए सुहागिन महिलाएं करवाचौथ के दिन निर्जला व्रत करती है और इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है, इस वर्ष 17 अक्टूबर 2019 को करवा चौथ का व्रत पड़ रहा है और यह करवा चौथ का व्रत बहुत ही खास माना गया है क्योंकि इस दिन 70 वर्ष बाद शुभ संयोग बन रहा है, इस दिन चंद्रमा अपनी पत्नी रोहिणी के साथ उदित होने वाले हैं, अगर हम ज्योतिष विशेषज्ञ के अनुसार देखें तो करवा चौथ वाले दिन चंद्रोदय रोहिणी नक्षत्र में होने वाला है और यह शुभ संयोग 70 वर्ष बाद बनेगा।
जो सुहागिन महिलाएं इस साल का पहला करवा चौथ रखने वाली है उनके लिए यह करवा चौथ बहुत ही शुभ रहने वाला है परंतु अगर आप अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना कर रही है तो इस स्थिति में करवा चौथ वाले दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है, अगर आप इन बातों पर ध्यान देती है तो इससे आपका वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा और आपके पति को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान
- आप करवा चौथ वाले दिन कोशिश कीजिए कि सफेद और काले रंग के कपड़े का प्रयोग ना करें, आप करवा चौथ वाले दिन लाल कपड़े का ही प्रयोग कीजिए क्योंकि हिंदू धर्म में सफेद और काले कपड़े को शुभ नहीं माना गया है, आप इस दिन काले रंग के कपड़े का इस्तेमाल पूजा और मंदिर में भी ना करें तो ही बेहतर रहेगा।
- करवा चौथ पर महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना होगा कि व्रत के दौरान आप चाकू, धारदार वाली चीजें, सुई, कैची आदि का इस्तेमाल मत कीजिए।
- जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं करवा चौथ का व्रत सुहाग का पर्व माना गया है, इसी वजह से अगर आप सौभाग्य में वृद्धि करना चाहती है तो इस दिन लाल, पीला और चमकीले रंग के वस्त्रों का धारण कीजिए, यह शुभ माने गए है।
- महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना होगा कि करवा चौथ वाले दिन किसी भी सोते हुए व्यक्ति को ना जगाये, अगर इस दिन घर में कोई सदस्य सो रहा है तो सुहागिन महिलाओं को उनको नहीं उठाना चाहिए, अगर किसी सोते हुए व्यक्ति को आपको उठाना है तो आप किसी अन्य व्यक्ति को बोल सकती हैं।
- करवा चौथ का पर्व सुहाग का त्यौहार माना गया है, इसलिए सुहागिन महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस दिन सुहाग से संबंधित कोई भी सामग्री आप बाहर ना फेंके और ना ही सुहाग से संबंधित चीजों का आप अपमान कीजिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है।
- महिलाएं करवा चौथ वाले दिन अपने ऊपर किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचार को हावी ना होने दीजिए और ना ही आप किसी प्रकार का वाद विवाद करें।
- महिलाओं को करवा चौथ वाले दिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस दिन आप सफेद या फिर चंद्रमा से संबंधित कोई भी चीजों का दान मत कीजिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है।