एकमात्र चमत्कारिक मंदिर जहां विराजमान है गोबर गणेश, हर मन्नत होती है पूरी, भक्तों की लगी भीड़
भगवान गणेश जी को अपने भक्तों के विघ्न हरने वाला कहा गया है जो भक्त भगवान गणेश जी की भक्ति करता है उसके सभी दुख भगवान गणेश जी दूर करते हैं गणेश जी को बुद्धि का देवता कहा जाता है भारत में ऐसे बहुत से गणेश मंदिर हैं जिनमें भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है इन मंदिरों के प्रति लोगों की काफी श्रद्धा है आप सभी लोगों ने भगवान गणेश जी के बहुत से रूप देखे होंगे परंतु आज हम आपको एक ऐसे रूप के बारे में जानकारी देने वाले हैं जहां पर भगवान गणेश जी की गोबर की मूर्ति विराजमान है जी हां, आप लोग बिलकुल सही सुन रहे हैं भगवान गणेश जी का एक ऐसा मंदिर है जहां पर इनकी मूर्ति गोबर की है और यह मूर्ति हजारों वर्ष पुरानी है इस मंदिर के बारे में ऐसा बताया जाता है कि यहां पर नारियल अर्पित करके गणेश जी से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है।
भगवान गणेश जी की इस मूर्ति के माथे पर मुकुट गले में हार और खूबसूरत सिंगार सभी भक्तों का मन मोह लेता है सभी भक्त भगवान जी के पास अपने दुख दर्द का इलाज करवाने के लिए आते हैं और सबसे आश्चर्य कर देने वाली बात यह है कि यहां गणेश जी को गोबर गणेश के नाम से पुकारा जाता है सभी भक्त इनको गोबर गणेश के नाम से पुकारते हैं दरअसल, भगवान गणेश जी का यह मंदिर मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में स्थित नलखेड़ा में स्थित है इस मंदिर के प्रति लोगों की काफी आस्था जुड़ी हुई है इस मंदिर के अंदर सभी भक्त भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भारी संख्या में आते हैं गोबर गणेश जी अपने सभी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं ऐसा कहा जाता है कि गोबर के यह गणेश जी अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं करते हैं जो भक्त अपनी खाली झोली लेकर भगवान गणेश जी की शरण में आता है वह यहां से हंसी खुशी अपने घर वापस जाता है नलखेड़ा में गोबर गणेश जी की प्रतिमा हजारों वर्षों पुरानी है।
भगवान गणेश जी के इस प्राचीन मंदिर में गणेश जी की 500 साल से भी अधिक पुरानी गोबर गणेश जी की प्रतिमा का श्रृंगार किया जाता है इस स्थान पर गणेश जी कमल के फूल पर विराजित है श्रृंगार के पश्चात इनकी मूर्ति और भी आकर्षक लगती है इनके इस रूप को देखकर सभी भक्त भाव विभोर हो उठते हैं भगवान गणेश जी की इस विशाल प्रतिमा के साथ-साथ आसपास रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमाएं भी मौजूद है और गणेश जी के पैरों के पास मूषक भी बना हुआ है यहां पर भगवान गणेश जी के एक हाथ में लड्डू है इस मंदिर के अंदर भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है परंतु गणेशोत्सव के दौरान भक्तों की कुछ ज्यादा ही भीड़ देखने को मिलती है।
गोबर गणेश जी के इस मंदिर के प्रति भक्तों की काफी श्रद्धा है जो भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं उनका ऐसा कहना है कि भगवान गणेश जी अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं दूर दूर से लोग भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए आते हैं।