राशिफल

कालसर्प का दोष मिटाने के लिए नागपंचमी पर करें शुभ मुहुर्त में पूजा, इन 3 राशियों पर पड़ेगा असर

भारत में त्योहारों की कोई कमी नहीं है, वो भी हिंदू धर्म में, यहां एक त्योहार गया नहीं कि दूसरा इंतजार में बैठा रहता है. अभी सावन का उत्सव मनाया ही जा रहा है कि नागपंचमी भी आ गई, ये दिन है नाग देवताओं का, जब उनकी पूजा करके आप कई तरह के दोषों से छुटकारा पा सकते हैं. इस बार नागपंचमी 15 अगस्त यानि अगले हफ्ते बुधवार के दिन मनाया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 1947 की आजादी के बाद ये दूसरी नागपंचमी है जो 15 अगस्त के दिन पड़ी है, इससे पहले 15 अगस्त, 1980 को यानि 38 साल पहले इसी दिन नागपंचमी मनाई गई थी. नागपंचमी के दिन जिन्हें भी कार्लसर्प का दोष हो तो इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करना फलदायी होगा इसके साथ ही कुछ राशियों में पर पड़ेगा अच्छा असर. कालसर्प का दोष मिटाने के लिए नागपंचमी पर करें शुभ मुहुर्त में पूजा, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान.

कालसर्प का दोष मिटाने के लिए नागपंचमी पर करें शुभ मुहुर्त में पूजा

हिंदू मान्यताओं के अनुसार नागपंचमी के दिन नागदेवता की पूजा की जाती है और इस दिन जिन्हें कालसर्प का दोष हो तो पूजा करके दूर कर लेना चाहिए. नागपंचम पर स्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, ज्योतिष इस योग को बहुत ही शुभ मानते हैं. इसलिए इस बार नागपंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर54 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. अगर किसी की कुंडली में कालसर्प दोष है तो इस दिन पूजा करने से वो दूर हो जाता है. कालसर्प दोष को दूर करने लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन नागों की पूजा करने के साथ ओम नम शिवाय का जाप करना भी अच्छा होता है. इसके अलावा इस दिन अगर आपने अपने घर में रुद्राभिषेक करवा लिया तो बस वारे-न्यारे हो जाएंगे. कालसर्प का दोष जिनकी कुंडली पर बैठ जाता है तो उनकी कुंडली से बहुत मुश्किल से उतरता है लेकिन इस दिन भोलेनाथ की पूजा से सब ठीक हो जाता है.

इन 3 राशियों पर पड़ेगा खास असर

15 अगस्त को पड़ने वाले नागपंचमी के दिन नागदेव की पूजा करना इन 3. राशियों पर अच्छा असर दिखाने वाला है और उनकी किस्मत भी चमकने वाली है. इस पूजा से उनके जीवन में बहुत सारी खुशियां आ जाएंगीं. आनेवाली नागपंचमी के दिन नागदेवता बहुत ही प्रसन्न है और इस वजह से वह उन पांच राशि के जातकों की बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा.

1. सिंह

इस राशि के जातकों को इस नागपंचमी के दिन बहुत सारे शुभ संकेत मिलने के आसार हैं. अगर इन्होंनें नाग देवता को दूध चढ़ाकर किसी गरीब को पिला दें तो इसका असर उनके आने वाले जीवन पर पड़ेगा और उनके जीवन में खुशहाली आएगी.

2. तुला

तुला राशि के लोगों को इस दिन  दान-पुण्य करना चाहिए क्योंकि यही रास्ता है जिससे उनकी बंद किस्मत खुल सकती है. उनके जीवन का संकट नागपूजन से कट जाएगा.

3. वृश्चिक

इस राशि के जातकों को पिछले दिनों से जमीन-जायजाद का जो मसला चल रहा था वो खत्म हो सकता है. इन  समस्याओं से निजात पाने के लिए आपको एक बार रुद्राभिषेक जरूर कराना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button