अध्यात्म

भक्तों की आस्था का केंद्र है बजरंगबली के ये विशेष मंदिर, पवन पुत्र हर मनोकामना करते हैं पूरी

हनुमान जी को सबसे शक्तिशाली देवताओं में माना जाता है, इनकी कृपा से व्यक्ति की तमाम परेशानियां दूर हो जाती है, वैसे देखा जाए तो देश भर में ऐसे बहुत से मंदिर है जो हनुमान जी को समर्पित है, इन मंदिरों में अक्सर लोग अपने जीवन की दुख तकलीफों से छुटकारा पाने के लिए जाते हैं, मान्यता अनुसार इन मंदिरों में भक्तों कि हर परेशानियां महाबली हनुमान जी दूर करते हैं, कलयुग में हनुमान जी जीवित देवता है और आज भी धरती पर विचरण करते हैं, जो भक्त अपने सच्चे मन से इनकी आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती है।

आज हम आपको महाबली हनुमान जी के ऐसे कुछ विशेष प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जहां से भक्तों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है और इन मंदिरों में दर्शन मात्र से ही व्यक्ति की परेशानियां दूर हो जाती हैं, पवन पुत्र हनुमान जी अपने भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं।

भक्तों की आस्था का केंद्र है बजरंगबली के ये विशेष मंदिर

श्री संकट मोचन मंदिर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित हनुमान श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर दुनिया भर में बहुत ही प्रसिद्ध है, ऐसा बताया जाता है कि यहां पर जो हनुमान जी की मूर्ति स्थित है वह गोस्वामी तुलसीदास जी के तप से स्वयं प्रकट हुई थी, यहां पर जो भक्त हनुमान जी के दर्शन करता है उसके जीवन के सभी संकट दूर होते हैं, इसी वजह से इस मंदिर को संकट मोचन मंदिर के नाम से लोग जानते हैं।

द्वारका हनुमान दंडी मंदिर, गुजरात

महाबली हनुमान जी का यह पावन धाम गुजरात के समुद्री तट पर स्थित बेट द्वारका से लगभग 4 मील की दूरी पर बना हुआ है, इस मंदिर के अंदर महाबली हनुमान जी मकरध्वज के साथ विराजमान है, ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर में मकरध्वज की मूर्ति हनुमान जी से छोटी थी, लेकिन वर्तमान समय में दोनों मूर्तियां एक समान हो चुकी हैं।

हनुमानगढ़ी, अयोध्या

भगवान श्री राम जी के परम भक्त हनुमान जी माने गए हैं, भगवान श्री राम जी की जन्म भूमि अयोध्या में स्थित है और इस स्थान पर एक हनुमान जी का भव्य पावन धाम भी स्थित है, जिसको लोग हनुमानगढ़ी कहते हैं, यह भगवान राम जन्म भूमि के ऊंचे टीले पर बना हुआ है, अगर कोई भक्त हनुमान जी के दर्शन करना चाहता है तो 60 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है, ऐसा माना जाता है कि अगर भक्त हनुमान जी के दर्शन नहीं करता है तो उसकी अयोध्या की यात्रा पूरी नहीं होती है।

उलटे हनुमान जी का मंदिर, उज्जैन, मध्य प्रदेश

देशभर में प्रसिद्ध हनुमान जी के मंदिरों में से एक उलटे हनुमान जी का मंदिर है, यह एक ऐसा मंदिर है जहां पर महाबली हनुमान जी की उल्टे मुख वाली सिंदूर से सजी हुई मूर्ति विराजमान है, हनुमान जी का यह मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन नगरी से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

लेटे हुए हनुमान मंदिर, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

महाबली हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में संगम तट पर स्थित है, यह मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, इस मंदिर में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा लगभग 20 फीट लंबी है और इस मंदिर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस प्रतिमा को हर वर्ष गंगा जी स्नान कराने के लिए आती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button