घर की पूजा में खराब नारियल का निकलना मतलब देता है कुछ ऐसा संकेत, जानिए
हिंदू धर्म सभी भगवान की मूर्ति और तस्वीरों की पूजा करते हैं. उस पूजा को सही ढंग से पूरा करने के लिए बहुत सारी सामग्री एकत्रित करने की जरूरत होती है. सामग्री में कलावा, धूपबत्ती, घी, फल, रोली और नारियल को शामिल किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अऩुसार, नारियल बहुत शुभ माना जाता है जिसे हर शुभ काम के पहले फोड़कर उसके पानी का छिड़काव पूरे घर में करके पिया जाता है. अगर आपके घर की पूजा में खराब नारियल निकल जाए तो ये बहुत ही अशुभ होता है, ऐसा माना जाता है लेकिन क्या ये सच होता है ? नारियल खराब होने की वजह से लंब चलने वाली सही रूप से की जाने वाली पूजा बिल्कुल निष्फल हो जाती है क्या ? चलिए बताते हैं इस बारे में..
घर की पूजा में खराब नारियल
हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार किसी भी शुभ अवसर पर भगवान को नारियल जरूर चढ़ाया जाता है. हमारे शास्त्रों में भी नारियल को बहुत ही पवित्र और इसके बहुत से महत्व को बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि हिंदू धर्म में किसी की बलि नहीं दी जाती, क्योंकि बल्कि नारियल को फोड़कर उसकी बली चढ़ाना शुभ हो जाता है. बहुत बार ऐसा होता है कि पूजा संपन्न होने के बाद नारियल फोड़ा जाता है और जब वो खराब निकल जाए तो लोगों में तरह-तरह की बातें शुरु हो जाती हैं. कोई कहता है कि ये आने वाली अशुभ खबर का संकेत है तो कोई कहता है कि ऐसा होना मतलब भगवान ने पूजा स्वीकार नहीं की लेकिन ऐसा होता असल में बिल्कुल भी नहीं है. अगर पूजा में चढ़ा हुआ नारियल फोड़ते समय खराब निकल आए, तो इसका क्या मतलब होता है कि आपको भगवान की तरफ से शुभ संकेत मिल गए हैं. आने वाला समय आपके और आपके साथ जुडे लोगों को खुशियों से भरने वाला है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, अगर पूजा का नारियल खराब निकले तो इसका अर्थ होता है कि भगवान ने आपके प्रसाद को स्वीकार करके आपको आशिर्वाद दे दिया है कि अब भविष्य में आपको अच्छे फल प्राप्त होने वाले हैं. वैज्ञानिक इन बातों पर यकीन नहीं करते, लेकिन कई लोग इनको सच मानते है.
पूजा में क्या होता है नारियल का महत्व
1. नारियल को श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु पृथ्वी पर अवतार लेते समय लक्ष्मी, नारियल का वृक्ष और कामधेनु को अपने साथ लाए थे.
2. ऐसी अवधारणा है कि नारियल को पूजा में चढ़ाने के बाद इसे केवल पुरुष ही फोड़ते हैं. इससे निकलने वाले जल से भगवान की प्रतिमाओं का अभिषेक किया जाता है.
3. मंगलवार के दिन बजरंगबली की प्रतिमा के सामने श्रीफल यानि नारियल को अपने सिर पर 7 बार, वार करके फोड़ने से आप बुरी नजरों के असर से बच जाएंगे और अगर इसका कोई असर पहले से होगा तो वो खत्म हो जाएगा.
4. भगवान भोलेनाथ को भी नारियल बहुत पसंद है. इसमें बनी तीन आंखों की तुलना शिवजी के त्रिनेत्र से ही की गई है, श्रीफल शुभ, समृद्धि, उन्नति,और सम्मान का सूचक माना जाता है.