बेटी की शादी में जमकर नाची स्मृति ईरानी, लाल साड़ी, बालों में गजरा पहन लूट ली सारी लाइम लाइट
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी 9 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ शादी की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ख़ास बात ये है कि, बेटी की शादी में स्मृति ईरानी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। शादी से जुड़ी कुछ चुनिंदा तस्वीरें वायरल हो रही है।
बेटी की शादी में नाची स्मृति ईरानी
बता दें, शनेल इरानी काफी लंबे समय से अर्जुन भल्ला को डेट कर रही थी। इसके बाद इन्होंने नागौर जिले में स्थित खिमसर किले सात फेरे लिए जहां पर परिवार से जुड़े कई सदस्य शामिल हुए थे। हाल ही में बेटी की शादी से स्मृति ईरानी के तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वह लाल कलर की साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
इस दौरान स्मृति ईरानी ने शादी की सारी लाइमलाइट चुरा ली। उन्होंने बालों में फूलों का गजरा लगा हुआ था, साथ ही काफी स्टाइलिश नेकलेस पहने हुए दिखाई दी। तस्वीर में स्मृति ईरानी लाल और गोल्डन कलर की सिल्क पहने हुए खूबसूरत दिखाई दीv
लाल साड़ी पहने हुए खूबसूरत लगी थी स्मृति
इस दौरान उन्होंने अपने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए गोल्डन पोल्की बैग को कैरी किया हुआ था, जबकि इयररिंग्स, लाल चूड़ियों के साथ गोल्ड कड़ा, और रेड मोतियों से जड़ा गोल्ड नेकलेस पहना था। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी सी बिंदी लगाई और न्यूड मेकअप किया है। इस दौरान उन्होंने शादी में आए मेहमानों का स्वागत किया।
इतना ही नहीं बल्कि स्मृति ईरानी अपनी बेटी की शादी में जमकर नाचते हुए भी दिखाई दी। वहीं शादी में मौजूद बीजेपी लीडर तने सिंह सोधा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “आदरणीय श्रीमती स्मृति ईरानी जी की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होकर शुभकामनाएं प्रेषित की।”
View this post on Instagram
साल 2021 में की थी सगाई
बता दे शनेल इरानी और अर्जुन भल्ला ने साल 2021 में सगाई रचाई थी जिसकी तस्वीरें स्मृति ईरानी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बता दे स्मृति ईरानी के होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला एनआरआई है। वह एमबीए डिग्री होल्डर है और इन दिनों कैनेडा में रहते हैं। अर्जुन भल्ला के परिवार में उनके माता-पिता के साथ-साथ एक छोटा भाई है। अर्जुन ने अपनी स्कूली पढ़ाई कनाडा के सेंट रोबोट कैथोलिक हाई स्कूल से पूरी की है जबकि उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लेईसेस्टर से एलएलबी की पढ़ाई की है।