कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए हनुमान मंदिर में करें यह सरल उपाय, बजरंगबली की बनी रहेगी कृपा
व्यक्ति के जीवन में किसी न किसी प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती रहती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति हर संभव प्रयास में लगा रहता है, कई बार देखा गया है कि अगर कुंडली में किसी प्रकार का दोष हो तो व्यक्ति के जीवन में परेशानियां उत्पन्न होने लगती है और उसका कामकाज भी ठीक प्रकार से पूरा नहीं हो पाता है, अगर हम कालसर्प दोष की बात करें तो अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष की समस्या है तो इसकी वजह से जीवन की प्रगति में बाधाएं उत्पन्न होने लगती है इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में बहुत सी नकारात्मकता देखने को मिलती हैं, व्यक्ति को काफी कष्ट झेलना पड़ सकता है।
आप कालसर्प दोष से कुछ ज्योतिषीय उपाय करके छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं, यह उपाय बहुत ही आसान है, जो कालसर्प दोष से मुक्ति दिला सकते हैं, अगर आपकी कुंडली में भी कालसर्प दोष है तो ऐसे में आप हनुमान मंदिर में जा कर यह उपाय जरूर कीजिए, इस उपाय को करने से कालसर्प दोष हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
आइए जानते हैं कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के उपाय
- कालसर्प दोष अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में है तो इसकी वजह से व्यक्ति हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहता है, इतना ही नहीं उसको कई क्षेत्रों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अगर आप इससे छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए यह उपाय रोजाना नियमित रूप से लगातार 21 दिनों तक कीजिए, आप समय और सुविधा अनुसार यह उपाय सुबह और शाम के वक्त कर सकते हैं, यह उपाय सरल होने के साथ-साथ निशुल्क है, आप इस उपाय को किसी भी शनिवार या मंगलवार के दिन से शुरू कीजिए, आपको 21 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा, सुबह और शाम उपाय करने से पहले गाय के घी का एक दीपक जला लीजिए, प्रथम और आखिरी दिन के अतिरिक्त 21 दिनों के बीच में जितने भी शनिवार और मंगलवार आएंगे उन दिनों में आप विशेष रूप से आक के 11 पत्तो की माला अपने हाथ में लाल धागे में डालकर धारण करें, अगर संभव हो सके तो आप इस उपाय को सुबह 8:00 बजे से पहले और रात के समय 9:00 बजे से पहले कीजिए।
- अगर आप सभी नियमों का पालन करते हैं तो इससे आपको जल्दी फायदा मिलेगा, सभी नियमों का पालन करते हुए आप शुद्ध और पवित्र होकर अपने घर के आस-पास किसी भी हनुमान मंदिर में जाएं और वहां पर सर्वप्रथम एक दीपक जलाकर “ओम हनुमते नमः” मंत्र का 108 बार जाप कीजिए, आपको इन मंत्रों का जाप सुबह और शाम के वक्त करना होगा, जब आप इस मंत्र का जाप कर रहे हो तो उस दौरान आप हनुमान जी से कालसर्प दोष से शीघ्र छुटकारा पाने की प्रार्थना मन ही मन कीजिए, इस मंत्र का जाप करने के पश्चात आप हनुमान चालीसा का पाठ प्रातः काल में 5 बार और शाम के समय दो बार करें यानी कि आपको कुल मिलाकर 1 दिन में 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा, आपको यही उपाय लगातार 21 दिनों तक करना होगा, अगर आप इस उपाय को नियमित रूप से करते हैं तो इससे आपको कालसर्प दोष से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा और बजरंगबली की कृपा दृष्टि आप के ऊपर हमेशा बनी रहेगी।